अरुण कुमार (आर्यावर्त), कर्पूरी ठाकुर ग्रामीण विकास संस्थान, पटना द्वारा बेगूसराय के सोनी सदन,निराला नगर, रतनपुर वार्ड नम्बर 21 में संचालित बालिका-बाल गृह से सोमवार को सुबह लगभग 6 बजे 5 लड़कियां फरार हो गई।रतनपुर ओ०पी० के निराला नगर स्थित इस बालिका बाल गृह में रह रही 48 बालिकाओं में से 5 बाालिकाओं ने मिलकर वहाँ ड्यूटी पर तैैनात महिला गार्ड के साथ पहले मारपीट की और बाद में चाबी छीनकर उसे कमरे में बंद कर दिया।इसके बाद मेन गेट का ताला खोलकर पांचों फरार हो गई।ये बालिका या यूँ कहेें की ये लड़कियाँ बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर किसी ट्रेन को पकड़ कर भागने की तैयारी में थी।इसके हाव-भाव से संदेह होने पर जीआरपी के जवानों ने पूछताछ करना शुरू कर दिया तो खुलासा हुआ कि ये बालिका गृह से भाग कर आयी है।इसके बाद 4 लड़कियों को हिरासत में ले लिया गया,जबकि एक भागने में सफल हो गई।सूचना मिलने के बाद रतनपुर थाना पुलिस बालिका गृह पहुंचकर गार्ड और अन्य बच्चियों से पूछताछ की और बरामद 4 बच्चियों से पूछताछ कर रही है।बताया जा रहा है कि फरार एक बच्ची को आज बालिका गृह द्वारा कागजी कार्रवाई के बाद उसके परिजनों को सौंपा जाने वाला था।अनुमान लगाया जा रहा है कि उक्त बच्ची कतिपय कारणों से घर जाना नहीं चाह रही होगी।ऐसा सिर्फ अनुमान लगाया जा रहा है हो सकता है शायद इन्हीं कारणों से फरार हो गई हों।आगे आपको बताते चलें कि बीते 6 अगस्त को बलिया थाना क्षेत्र के रेड लाइट एरिया से पुलिस और मानव तस्करी के खिलाफ जुड़े संगठनों के सदस्यों द्वारा भ्रमण किया गया था और वहां से कुछ बच्चियों को मुक्त कराकर यहां लाया गया था।उन्हीं में से 5 बच्चियां आज भाग गई थी जिसमें से 4 को बरामद कर लिया गया है।लेकिन एक फिर भी भागने में कामयाब हो गई है।उसके बरामदगी को लेकर एसपी अवकाश कुमार ने खगड़िया व समस्तीपुर के एसपी से सहयोग मांगते हुए इन जिलों के जीआरपी को भी अलर्ट कर दिया गया है।इधर,मानव तस्करी के खिलाफ काम कर रहे संगठन के सदस्य घनश्याम कुमार का कहना है कि सुबह में उन्हें जानकारी मिली थी, उसके बाद घटना की जानकारी लेकर बच्ची के बरामदगी में लग गए हैं।वहीं बालिका गृह के सुपरिटेंडेंट अनुजा कुमारी का कहना है कि महिला गार्ड के साथ मारपीट कर चाबी छीनने के बाद उसे कमरे में बंद कर पांचों लड़कियां भागी थी।जिसमें 4 को जीआरपी,बेगूसराय ने बरामद कर लिया है,और भागने में सफल एक लड़की की खोजबीन जारी है।
सोमवार, 9 सितंबर 2019

बिहार : बालिका बाल गृह से फरार पांच लड़कियां हिरासत में, एक मौके से हुई फरार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें