चेन्नई (आर्यावर्त संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चेन्नई दौरे पर हैं। वह आईआईटी मद्रास में आयोजित कई कार्यक्रमों में आज हिस्सा ले रहे हैं। पीएम मोदी ने आईआईटी मद्रास पहुंचकर वहां आयोजित सिंगापुर-भारत हैकथॉन 2019 में भाग लिया। इसके बाद पीएम मोदी आईआईटी के 56वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। इस दौरान पीएम ने छात्रों को संबोधित भी किया। पीएम ने युवाओं को अपनी मातृभूमि भारत से जुड़े रहने की अपील की। पीएम मोदी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास के 56वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में पहुंचे।आईआईटी मद्रास के 56वें दीक्षांत समारोह में पीएम मोदी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं अभी अमेरिका से लौटा हूं। इस यात्रा के दौरान, मैं बहुत से राष्ट्राध्यक्षों, नवप्रवर्तकों और निवेशकों से मिला।हमारी चर्चाओं में एक बात कॉमन थी, वह था नए भारत के बारे में हमारा दृष्टिकोण और भारत के युवाओं की क्षमताओं पर विश्वास। पीएम ने तमिलनाडु की भाषा का जिक्र करते हुए कहा कि यहां पहाड़ चलते हैं और नदियां स्थिर होती हैं। हम तमिलनाडु में हैं, जिसे एक विशेष गौरव प्राप्त है, यह दुनिया की सबसे पुरानी भाषा का घर है और यह भारत में सबसे नई भाषा में से एक है, आईआईटी-मद्रास लिंगो।
सोमवार, 30 सितंबर 2019

दीक्षांत समारोह में छात्रों से बोले पीएम मोदी, जहां भी रहें भारत को याद रखें
Tags
# देश
Share This
Newer Article
देश में 80 रुपए के पार पहुंचा पेट्रोल, 2 दिन बाद फिर बढ़े दाम
Older Article
सैनिकों को राशन के लिए पैसे देने के लिए सीआरपीएफ ने सरकार से मांगे 800 करोड़
विचार : एआई और महिला सशक्तिकरण: डिजिटल युग में समानता की ओर बढ़ते कदम
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025प्रधानमंत्री का मॉरीशस की राष्ट्रपति की पत्नी को उपहार: सादेली बॉक्स में बनारसी साड़ी
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025दरभंगा : कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग के छात्रों ने शंकरा ग्लोबल हैकाथॉन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें