अरुण कुमार (आर्यावर्त) शेखपुरा से आ रही है खबर जहां मंच के टूट जाने के वजह से जमुई के लोजपा सांसद चिराग पासवान बाल बाल बच गए।बताया जा रहा है कि लोजपा सांसद के मंच पर क्षमता से ज्यादा लोग चढ़ गए थे और इसी भार से उनका मंच टूट गया।मंच टूटने की घटना में चिराग पासवान को हल्की चोटें आई है,पर ज्यादा कुछ अनहोनी से बाल बाल बच गए सांसद चिराग पासवान।दरअसल चिराग पासवान की सभा शेखपुरा जिले के चेवाड़ा इलाके में थी।इस सभा में बनाए गए मंच पर जरुरत से ज्यादा उनके समर्थक चढ़ गए थे समर्थकों के भार से अचानक मंच टूट गया और समर्थकों के साथ साथ सांसद चिराग पासवान भी मंच से गिर गए।गनीमत यह रही कि मंच टूटने के चलते चिराग पासवान को ज्यादा चोंटे नहीं आई है।मंच गिरने के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई।चिराग पासवान की सुरक्षा में लगे पुलिस के जवानों ने उन्हें बाहर निकाला और उन्हें वहां से दूर ले गए।बाद में चिराग पासवान ने मौके पर मची अफरा तफरी को देख उन्होंने लोगों से शांत रहने की अपील की और फिर जैसे तैसे सभा को संबोधित करते हुए आगे को निकाल गए।
शनिवार, 14 सितंबर 2019

बिहार : समर्थकों के अधिभार से टूटा मंच बाल बाल बचे जमुई सांसद चिराग पासवान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें