मुंबई 27 सितंबर, बॉलीवुड अभिनेत्री और अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना का कहना है कि वह अपने पति को निर्देशित नही करना चाहती हैं। ट्विंकल ने बताया है कि वह अपने पति अक्षय की असल जीवन में ही निर्देशक बनकर खुश हैं और वह नहीं चाहती कि वह अक्षय को फिल्मों में निर्देशित करें। ट्विंकल ने बताया कि अक्षय कुमार को लेकर बन रही किसी भी फिल्म का निर्देशन नहीं करना चाहतीं। ट्विंकल ने कहा,“मैं अक्सर अपने पति को असल जीवन में निर्देशन कर रही हूं। इसके चलते अब मैं उनकी रियल लाइफ में डायरेक्टर नहीं बनना चाहती। यकीन मानिए यह बहुत टेढ़ा काम है।” ट्विंकल जल्द अपनी एक नई वेबसाइट लेकर आ रही है। इसका नाम उन्होंने ट्वीक रखा है। इस वेबसाइट के माध्यम से वह अपने प्रशंसकों के और नजदीक आएंगी और उनसे जुड़ेंगी। इसके माध्यम से वह कई विषयों पर अपनी बात रखेंगी और इस पर लोग भी अपनी प्रतिक्रिया दे पाएंगे।
रविवार, 29 सितंबर 2019

अक्षय को निर्देशित नहीं करना चाहती है ट्विंकल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें