अंधराठाढ़ी/मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) गंगद्वार के भवानीपुर भटसिमर निजामत गाँव में दो सितंम्बर को गणेश मूर्ति स्थापना, हवन पूजा और कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की तैयारी और सफलता को लेकर शुक्रवार को पुजा समिति की एक बैठक हुई। बैठक में अधिक से अधिक संख्या में जुटकर कलश शोभा यात्रा में शामिल होने की अपील की गयी। ये बैठक पुजा समिति के अध्यक्ष सुरिन सहनी की अध्यक्षता में भवानीपुर भटसिमर निजामत स्थित भगवती स्थान के प्रागण में की गई थी। बैठक में बताया गया कि श्री-श्री 108 गणेश पुजा समिति भवानीपुर भटसिमर द्वारा इस साल भी गणेश पूजा का विशाल आयोजन किया जा रहा है। गंगद्वार, मैलाम, चपाही, रजनपुरा के साथ साथ आसपास के अनेक गांवो के भक्तजनों के द्वारा दो सितंम्बर को प्रातः आठ बजे भगवती स्थान भवानीपुर भटसिमर निजामत में गणेश मूर्ति स्थापना की जाएगी। मूर्ति स्थापना के साथ ही साथ ही वैदिक मंत्रों से हवन पूजन का विधिवत शुभारंभ किया जायेगा। बैठक में सर्वसम्मति से तय हुआ कि राष्ट्र और समाज के उत्थान के साथ साथ सभी के परिवार के उज्ज्वल भविष्य की कामना हेतु सपरिवार इसमें सम्मलित होकर ईश्वर का आशीर्वाद ग्रहण किया जाएगा। लोकप्रिय गायक प्रमोद बिहारी व बब्लू कुमार सहनी ने बताया कि भवानीपुर भटसिमर निजामत "गंगद्वार" में श्री गणेश महोत्सव का आयोजन का ये 10 वा साल है। भव्य कलश शोभायात्रा और पूजा आरती के कारण क्षेत्र के दर्ज़नो गांवो में भक्ति और श्रद्धा का महौल बना रहता है। इस मौके पर उपाध्यक्ष नागेश्वर चौधरी, लाल बाबु सहनी, अरून सहनी, रमेश सहनी, प्रवीन सहनी, दिनेश सहनी, बिल्डर बिनोद सहनी, रंजीत सहनी, भोला सहनी, रमेश कुमार, बिल्टू सहनी सहित अनेक भक्त और ग्रामीण उपस्थित थे।
रविवार, 1 सितंबर 2019

मधुबनी : गणेश पूजा की तैयारी को लेकर किया गया बैठक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें