पटना/बिहारशरीफ, आठ सितम्बर, पटना जिला के पत्रकारनगर थाना अंतर्गत चित्रगुप्तनगर मुहल्ला से पुलिस ने नालंदा जिला के रहुई प्रखंड के जदयू अध्यक्ष विनोद मुखिया के पुत्र का शव बरामद किया है। पत्रकारनगर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने रविवार को बताया की आयुष कुमार (21) का शव बीते देर रात चित्रगुप्तनगर मुहल्ला स्थित उसके एक दोस्त के कमरे से बरामद किया गया। आयुष के सिर पर गोली के निशान पाए गए हैं और उसके हाथ की एक अंगुली में एक पिस्टल फंसा हुआ पाया गया जिससे पुलिस उसके द्वारा आत्महत्या किए जाने की आशंका जता रही है। आयुष के पिता के उनके पुत्र की साजिश कर हत्या किए जाने के आरोप के बारे में पूछे जाने पर पत्रकारनगर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही और एफएसएल की रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि यह हत्या अथवा आत्महत्या का मामला है। रहुई प्रखंड के निजाय गांव निवासी विनोद मुखिया ने बताया कि आयुष प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी को लेकर पिछले कई दिनों से अपने दोस्त के यहां पटना में रहकर पढ़ाई कर रहा था। पत्रकारनगर थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।
सोमवार, 9 सितंबर 2019

बिहार : जदयू नेता के पुत्र का शव बरामद
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
मधुबनी : चापाकल मरम्मती दल को जिलाधिकारी ने वाहन सहित हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025मधुबनी : जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक, जमीन कागजातों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश।
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025पटना : महिला सशक्तिकरण की नई पहल: नवाचार और कौशल विकास से आत्मनिर्भरता की ओर
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें