नवादा (आर्यावर्त संवाददाता) : नवादा में लगातार हत्या जैसे जघन्य अपराध का अंजाम दिया जा रहा है और जिला प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं जिस कारण अपराधियों का मनौवल बढ़ता जा रहा है। ताज मामला नवादा क़े भदौनी ग्राम का है जहां महज एक हजार रुपए उधारी चुकता नहीं करने पर एक 60 वर्षीय वृद्ध बाबूलाल चौधरी क़ो लाठी -डंडे से पीट -पीटकर हत्या कर दिया गया है । मृतक क़े पत्नी दुलारी देवी ने बताया कि मुहल्ले क़े दिलीप चौधरी से एक हजार रुपया उधार लिया था । जिसका मांग किया जा रहा था तो मैं बोली कि काम करके रुपए आते हैं तो चुकता कर दूंगी लेकिन उनलोगों ने हमारी एक नहीं सुनी और लाठी -डंडे लेकर दिलीप चौधरी एवं अमीरक चौधरी पीटने लगा । जिससे इनकी मौत हो गयी । पुलिस मृतक क़े शव क़ो पोस्टमार्टम क़े लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है । वृद्ध की हत्या क़े बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर अखिल भारतीय पासी समाज क़े जिलाध्यक्ष चंद्रिका चौधरी एवं कार्यकारी जिलाध्यक्ष पड़कन चौधरी समेत पासी समाज क़े दर्जनों लोग अस्पताल पहुंच सातवना दे रहे हैं । पड़कन चौधरी ने कहा हत्या जैसे जघन्य अपराध पर पुलिस कार्रवाई करे एवं आरोपियों क़ो गिरफ़्तार करे ।बताते चलें कि नवादा में हत्याओं का खेल अनवरत जारी है । अपराधियों क़ो पुलिस का भय समाप्त हो गया है ।
सोमवार, 16 सितंबर 2019

Home
अपराध
बिहार
नवादा : महज एक हजार रुपए उधारी नहीं देने क़े एवज में पीट -पिटकर वृद्ध की किया हत्या
नवादा : महज एक हजार रुपए उधारी नहीं देने क़े एवज में पीट -पिटकर वृद्ध की किया हत्या
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें