नयी दिल्ली, 18 सितंबर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उबाल के कारण देश में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार दूसरे दिन तेज वृद्धि के साथ करीब डेढ़ महीने के उच्चतम स्तर पर पहुँच गये। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन अॉयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 25 पैसे बढ़कर चार अगस्त के बाद के उच्चतम स्तर 72.42 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गयी। यह छह जुलाई के बाद की सबसे बड़ी तेजी है जब करों में दो रुपये की बढ़ोतरी के कारण दाम अचानक बढ़ गये थे। कर में बदलाव को छोड़ दिया जाये तो इस साल 15 जनवरी के बाद यह सबसे बड़ी वृद्धि है। दिल्ली में डीजल की कीमत 24 पैसे बढ़कर 65.82 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गयी जो आठ अगस्त के बाद का उच्चतम स्तर है। कराधान से इतर कारणाें से यह 22 जनवरी के बाद की सबसे बड़ी तेजी है। पिछले दो दिन में राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल-डीजल 39-39 पैसे महँगा हो चुका है। तेल विपणन कंपनियाँ पिछले 15 दिन के औसत के आधार पर इनके दाम तय करती हैं और इसलिये अभी कुछ दिन कीमतों में तेज वृद्धि जारी रह सकती है। कोलकाता में भी पेट्रोल 25 पैसे और डीजल 24 पैसे महँगा हुआ तथा क्रमशः 75.14 रुपये और 68.23 रुपये प्रति लीटर बिका। मुंबई में पेट्रोल 25 पैसे महँगा होकर 78.10 रुपये और डीजल 26 पैसे महँगा होकर 69.04 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 27 पैसे और डीजल की 26 पैसे बढ़ी तथा ये 75.26 रुपये और 69.57 रुपये प्रति लीटर के भाव पर पहुँच गये।
बुधवार, 18 सितंबर 2019

पेट्रोल 27 पैसे, डीजल 26 पैसे तक महँगा
Tags
# व्यापार
Share This
Newer Article
आर्थिक मंदी की सच्चाई स्वीकार करे सरकार : प्रियंका गांधी
Older Article
देश की सीमाओं का लिखा जायेगा इतिहास : राजनाथ
मुंबई : L’Oréal Paris Hyaluron Pure ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025मुंबई : आईआईएफएल की महिला केंद्रित नई शाखा नालासोपारा मे शुरु
आर्यावर्त डेस्कMar 10, 2025मुंबई : नुवामा वेल्थ ने महिला दिवस मनाने के लिए महिला उद्यमी वी बाज़ार का आयोजन किया
आर्यावर्त डेस्कMar 09, 2025
Labels:
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें