नई दिल्ली (आर्यावर्त संवाददाता) पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से 2 दिन राहत मिलने के बाद आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है. सोमवार को पेट्रोल 8 पैसे और डीजल 10 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ है. बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में 15 पैसे और डीजल 10 पैसे प्रति लीटर बढ़ा था. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक सोमवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 74.42 रुपये, 80.08 रुपये, 77.10 रुपये और 77.36 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. डीजल क्रमश: 67.33 रुपये, 70.64 रुपये, 69.75 रुपये और 71.19 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है. प्रेट्रोल -डीजल के दामों में लगातार हो रही बढोत्तरी से लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
सोमवार, 30 सितंबर 2019

देश में 80 रुपए के पार पहुंचा पेट्रोल, 2 दिन बाद फिर बढ़े दाम
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें