बिहार : संत माइकल स्कूल,जमालपुर की संस्थापिका ग्लेडिस माइकल का निधन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 9 सितंबर 2019

demo-image

बिहार : संत माइकल स्कूल,जमालपुर की संस्थापिका ग्लेडिस माइकल का निधन

तबीयत खराब होने के बाद रविवार को जमालपुर से लाकर राजेश्वर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गयाकंकड़बाग कॉलोनी में स्थित राजेश्वर हॉस्पिटल में शाम साढ़े पांच बजे दम तोड़ दी
FB_IMG_15680431104969754
पटना,09 सितम्बर. संत माइकल स्कूल, जमालपुर की संस्थापिका ग्लेडिस माइकल का सोमवार को निधन हो गया. उनको जमालपुर से लाकर रविवार को कंकड़बाग कॉलोनी में स्थित राजेश्वर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. जहां सोमवार को जानलेवा गंभीर दिल का दौरा पड़ा.अंतिम सांस शाम साढ़े पांच बजे ली. वे 76 साल की थीं. अपने पीछे पति माइकल फ्रांसिस, पुत्र सिरिल माइकल , राकेश माइकल , रवि माइकल , चंदन माइकल और पुत्र अंजिलीना माइकल को छोड़ दी. बताते चले कि संत माइकल स्कूल,जमालपुर की संस्थापिका ग्लेडिस माइकल हैं. मां के द्वारा स्थापित संत माइकल स्कूल,जमालपुर का प्राचार्य चंदन माइकल ने कहा कि माता जी की तबीयत खराब होने पर रविवार को नोट्रेडेम एकेडमी, जमालपुर की अवकाशप्राप्त शिक्षिका को जमालपुर से लाकर कंकड़बाग में स्थित राजेश्वर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

संत माइकल स्कूल की संस्थापिका ग्लेडिस
आज ग्लेडिस माइकल का निधन हो गया. वे माइकल फ्रांसिस की पत्नी है.76 साल की हैं.आज शाम को साढ़े पांच बजे जोरदार दिल का दौरा पड़ा.इस दौरा ने जीवन की लीला ही समाप्त कर दी.पुत्र चंदन माइकल के अनुसार नोट्रेडेम एकेडमी, जमालपुर की अवकाशप्राप्त शिक्षिका है.बाद में उन्होंने संत माइकल स्कूल, जमालपुर की संस्थापिका बनी. 

पुत्रों व पुत्री पर समान व्यवहार किया 
बड़े पुत्र सिरिल माइकल, जीएम, पीएनबी ,नई दिल्ली में, द्वितीय पुत्र राकेश माइकल,बैंक मैनेजर, जमालपुर, तीसरे पुत्र रवि माइकल जीएम, स्टार होटल ,पुणे. चौथा सबसे छोटा बेटा - चंदन माइकल , प्राचार्य सेंट माइकल हाई स्कूल, जमालपुर और एक बेटी अंजिलीना माइकल विवाहित, आसनसोल, पति बैंक मैनेजर हैंआंध्रा बैंक में.

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *