जम्मू (आर्यावर्त संवाददाता) बस स्टैंड पहले भी आतंकियों के निशाने पर रहे हैं और सुरक्षा बलों ने आज मंगलवार को जम्मू बस स्टैंड के पास एक बस से करीब 15 किलो विस्फोटक बरामद कर बड़े आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है. यह बैग कठुआ जिले के बिलावर तहसील से आ रहा था. बैग को बस के कंडक्टर को दिया गया था. फिलहाल सुरक्षा बलों ने विस्फोटकों को बरामद कर लिया है. भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए जाने के बाद अब उसकी जांच की जा रही है. एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. बस में संदिग्ध सामान होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने जम्मू बस स्टैंड के पास बस को रुकवाया और बाकयदा उसकी जांच की गई. जांच में विस्फोटकों से भरा बैग बरामद हुआ. एक संदिग्ध को पकड़कर उससे पूछताछ की जा रही है.
मंगलवार, 1 अक्टूबर 2019

जम्मू स्टैंड के पास बस में मिला 15 KG विस्फोटक, बड़े हमले की साजिश नाकाम
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें