नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा है कि कॉरपोरेट जगत ने राष्ट्रीय लक्ष्यों के प्रति बहुमूल्य योगदान दिया है और यह क्षेत्र अधिक समानता वाले समाज के निर्माण के लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में राष्ट्रीय प्रगति की सहायता कर रहा है।श्री कोविंद ने मंगलवार को यहां राष्ट्रीय कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व पुरस्कार (एनसीएसआरए) प्रदान करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि उन्हें खुशी है कि समाज की सहायता चाहने वाले वर्गों के लोग राष्ट्रीय कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व पुरस्कार के मुख्य लाभार्थी हैं।कॉरपोरेट जगत ने दीर्घकालिक प्रभाव वाली स्थायी परियोजनाओं पर विशेष रूप से ध्यान दिया है।राष्ट्रपति ने कहा कि राष्ट्रीय कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के कार्यक्रम सार्वजनिक स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका, जल संरक्षण, स्वच्छता तथा राष्ट्रीय संसाधन प्रबंधन जैसी राष्ट्रीय प्राथमिकताओं से जुड़े रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि इन गतिविधियों से सतत् विकास चुनौतियों के अभिनव समाधान निकलेंगे।उन्होंने कहा कि सरकार सीएसआर को और अधिक कारगर बनाने के लिए व्यवस्था को नया रूप देने के प्रति संवेदनशील है। सितंबर में सीएसआर गतिविधियों के दायरे को बढ़ाकर इसमें शोध इन्क्यूबेटरों की अधिक श्रेणियों को शामिल किया गया है। शोध और विकास पर बल देने से अंवेषकों को मदद मिलेगी। राष्ट्रपति ने कहा कि कॉरपोरेट संस्कृति में सामाजिक कल्याण को अंतर्निहीत करना सामान्य रूप से महत्वपूर्ण है। उन्होंने कॉरपोरेट जगत से समाज के वंचित वर्गों की सेवा के लिए अपने कर्मचारियों को संवेदी बनाने का आग्रह किया और इस एकमात्र कदम से धन सृजन करने वालों के लिए साधारण लोगों में सद्भावना बढ़ेगी।राष्ट्रीय कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व पुरस्कार का गठन कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के क्षेत्र में असाधारण योगदान को मान्यता देने के लिए कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय ने किया था।
बुधवार, 30 अक्टूबर 2019

कॉरपोरेट जगत ने राष्ट्रीय लक्ष्यों के प्रति बहुमूल्य योगदान दिया: कोविंद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें