बिहार : मिशन संडे पर मिशनरी संस्थाओं की पोस्टर प्रदर्शनी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 28 अक्टूबर 2019

demo-image

बिहार : मिशन संडे पर मिशनरी संस्थाओं की पोस्टर प्रदर्शनी

CollageMaker_20191027_215746536
पटना, कुर्जी पल्ली परिसर में पल्ली में कार्यरत मिशनरी संस्थाओं की पोस्टर प्रदर्शनी की गयी. कुर्जी पल्ली के इतिहास में पहली बार प्रदर्शनी लगायी गयी.यह जानकारी कुर्जी पल्ली के प्रधान पल्ली पुरोहित फादर सुसई राज ने दी है.उन्होंने कहा कि पल्ली परिषद की बैठक में निर्णय लिया.एक हफ्ता पहले सभी संस्थाओं से कहा गया कि पोस्टर बनाकर लाए और मिशनरी संडे 27 अक्टूबर को प्रदर्शित करें.फादर राज ने कहा कि प्रथम और द्वितीय मिस्सा सुनने वाले प्रदर्शनी को दिलचस्पी से देखे. कुर्जी पल्ली के सहायक पल्ली पुरोहित फादर जुनुस ने शाम वाली मिस्सा में कहा कि 1926 में, पोप पीयूस इलेवन ने मिशनरियों के लिए प्रार्थना करने और मिशनों के लिए अपनी प्रतिबद्धता को नवीनीकृत करने के लिए एक विशेष दिन की आवश्यकता महसूस किए थे.तब उन्होंने अक्टूबर में एक हफ्ता को मिशनरी संडे करार दिया है.जो 93 साल से जारी है. इस साल पोप फ्रांसिस ने अक्टूबर माह को ही मिशनरी मनोरथ को पूरा करने का महीना घोषित कर दिए हैं.पवित्र बाइबिल में लिखित बातों को खुद ही अपनाना चाहिए. इसके बाद एक प्रेरित की तरह सुसमाचार को फैलाना चाहिए.सभी बपतिस्मा प्राप्त व्यक्ति नवीकृत प्रतिबद्धता के लिए कार्य करें.

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *