राजनाथ सिंह ने की सेना के तीनों अध्यक्षों से मुलाकात - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 29 अक्टूबर 2019

demo-image

राजनाथ सिंह ने की सेना के तीनों अध्यक्षों से मुलाकात

b353b88e2b444dd388c74a60e97131f5
नयी दिल्ली 28 अक्टूबर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को सेना के तीनों प्रमुखों सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, नौ सेनाध्यक्ष एडमिरल करमबीर सिंह और वायु सेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया  से मुलाकात की।रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट किया, “रक्षा मंत्री ने नयी दिल्ली में सेनाध्यक्ष जनल बिपिन रावत, नौ सेनाध्यक्ष करमबीर सिंह और वायु सेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया से मुलाकात की।”उन्होंने बतया कि यह बैठक नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर फिर से तनाव की स्थित पैदा होने पर की गयी। यह बैठक ऐसे समय में हुयी है जब एलओसी पर आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तान की ओर से कई बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया है।जम्मू कश्मीर के तंगधार सेक्टर में 20 अक्टूबर को पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्षविराम के उल्लंघन के बाद रक्षा मंत्री ने सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत से इस पर बात की थी।गौरतलब है कि 31 अक्टूबर को कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश बनने वाला है। ऐसे में संभवाना है कि रक्षा मंत्री घाटी में सुरक्षा के मद्देनजर तीनों सेना प्रमुखों को निर्देश दे सकते हैं। सेना प्रमुखों के साथ उनकी यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *