कोलकाता, 29 अक्टूबर, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मंगलवार को कहा कि भारत में पहला दिन रात्रि का टेस्ट कराने का ऐतिहासिक फैसला ‘सामान्य समझ’ के आधार पर किया गया हैक्योंकि क्रिकेट के पारंपरिक प्रारूप के प्रति दर्शकों की रूचि फिर जगाने का यही तरीका है । बांग्लादेश के खिलाफ भारत का पहला दिन रात्रि का टेस्ट 22 से 26 नवंबर तक ईडन गार्डन पर खेला जायेगा । बांग्लादेश का भी यह पहला दिन रात्रि का टेस्ट है । गांगुली ने कहा कि उन्हें खुशी है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भी इतने कम समय में इसके लिये तैयार हो गया है । उन्होंने कहा ,‘‘ यह मेरा काम है और मैं इसी के लिये यहां हूं । मैने लंबे समय तक खेला है । मेरा मानना है कि आम समझ महत्वपूर्ण है । यह टेस्ट क्रिकेट के लिये अच्छा होगा और उम्मीद है कि दर्शक मैदान पर आयेंगे ।’’ गांगुली ने कहा ,‘‘ टेस्ट क्रिकेट को इसकी जरूरत है । मैं और सचिव जय और हमारी नयी टीम यह करना चाहती ही थी । विराट को भी धन्यवाद जो तुरंत तैयार हो गया । बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का शुक्रिया जो इतने कम समय में इसके लिये तैयार हुआ ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ चीजें ऐसे ही बदलती है । यह उपमहाद्वीप में टेस्ट क्रिकेट के लिये अच्छी शुरूआत है । हमारे इरादे नेक हैं । इसमें कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिये । सब कुछ ठीक ही होगा ।’’ पूर्व कप्तान ने यह भी कहा कि बीसीसीआई ड्यूक्स या कूकाबूरा की जगह एसजी टेस्ट गुलाबी गेंद का ही इस्तेमाल करेगा ।
मंगलवार, 29 अक्टूबर 2019

पहले दिन रात्रि के टेस्ट पर बोले गांगुली यह मेरा काम है, इसीलिये मैं यहां हूं,
Tags
# खेल
Share This
Newer Article
शाकिब ने गलती की, बीसीबी उसके साथ है : शेख हसीना
Older Article
इंडिगो ने ए320 नियो श्रेणी के 300 विमानों का आर्डर दिया
झारखंड की बेटी और भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सलीमा टेटे को अर्जुन पुरस्कार
आर्यावर्त डेस्कJan 18, 2025पूर्णिया : पंजाब ने जीता खिताब, दिल्ली उपविजेता, बिहार और हरियाणा को संयुक्त रूप से कांस्य पदक
आर्यावर्त डेस्कJan 09, 2025पटना : करनाली याक्स स्क्वाड में शिखर धवन है
आर्यावर्त डेस्कDec 14, 2024
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें