मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : रहिका थाना अंतर्गत नाजिरपुर गांव में आज सुबह नमाज पढ़ने जा रहे दो भाइयों की करंट लगने से मौत हो गई। घटना में बिजली की तार हटाने में मृतक की माँ भी गंभीर रूप से जख्मी हो गई है। इस दुर्घटना में मो० जमशेद का पुत्र मो० अजीज उम्र 30 वर्ष एवं मो० सुहैल उम्र 15 वर्ष घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाबत थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि मृतक दोनों भाई नवाज पढ़ने मस्जिद जा रहे थे। रास्ते में बिजली का नंगा तार टूटकर गिरा हुआ था। दोनों भाइयों के पांव में बिजली तार सट गया। दोनों बेटे की चीख सुनकर मृतक की मां खैरुल खातून दोनों भाइयों को बिजली तार से पैर चिपके होने पर हाथ से तार पकड़ कर हटाने का प्रयास करने लगी, तो वह भी बिजली की चपेट में आ गई। घटना की जानकारी होते ही आस-पड़ोस के लोग घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक के मां को सटे हुए बिजली तार से हाथ छुड़ा दिया। परिजनों ने जख्मी महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित के आवास पर पहुंचे बीडीओ एवं पुलिस ने बिजली विभाग के अधिकारियों को घटना की जानकारी दी है। ग्रामीण एवं परिजन बिभागीय अधिकारियों व कर्मियों की गड़बड़ी को लेकर कारवाई करने तथा मुआवजा राशि की मांग कर रहे थे। बीडीओ ने सामाजिक सुरक्षा एवं कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत राशि देने की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की सूचना दे दिया गया है।
बुधवार, 2 अक्टूबर 2019

मधुबनी : करंट लगने से दो भाइयों की हुई मौत
Tags
# अपराध
# बिहार
# मधुबनी
Share This
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें