नवादा, 28 अक्टूबर, बिहार के नवादा रेलवे स्टेशन पर सोमवार की सुबह रेल पटरी पार करने के दौरान एक ट्रेन से कट कर दो महिलाओं की मौत हो गई। नवादा रेलवे स्टेशन राजकीय रेल थाना अध्यक्ष मातु उरांव ने बताया कि मृत महिलाओं के नाम सदर थाना अंतर्गत नया गांव की निवासी मालती देवी और नारदीगंज थाना अंतर्गत हर नारायणपुर गांव की निवासी चंद्रावती देवी हैं। उन्होंने बताया कि मालती देवी और चंद्रावती देवी ट्रेन से क्रमश: मथुरा एवं चंडीगढ़ से नवादा पहुंचीं तथा रेलवे स्टेशन से बाहर जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज का इस्तेमाल करने के बजाय पटरियां पार कर रही थीं। तभी एक ट्रेन आ गई जिसकी चपेट में आ कर दोनों की मौत हो गई। उरांव ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
सोमवार, 28 अक्टूबर 2019

बिहार : ट्रेन से कट कर दो महिलाओं की मौत
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
Newer Article
दिग्गज पत्रकार सी राघवाचारी का निधन
Older Article
मासूम की मौत, परिजनों को बलि चढ़ाने की आशंका
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें