झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 21 नवंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 21 नवंबर 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 21 नवंबर

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं, बाल श्रम एवं बाल विवाह रोकने के सामूहिक प्रयास किए जाए -ः डीपीए अध्यक्ष यषवंत भंडारी
जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
jhabua news
झाबुआ। जिला महिला एवं बाल विकास विभाग की महत्वपूर्ण बैठक कलेक्टोरेट सभा कक्ष में 19 नवंबर, मंगलवार को दोपहर 3 बजे से जिला दहेज सलाहकार बोर्ड (डीपीए) के अध्यक्ष यषवंत भंडारी, विभाग के सहायक संचालक आरएस बघेल एव बीएस सस्तीयां की उपस्थिति में आयोजित हुई। इस अवसर पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं, मातृ वंदना योजना, वन स्टाॅप सेंटर, बाल विवाह एवं बाल श्रमिक प्रतिषेध अधिनियम तथा राष्ट्रीय पोषण मिषन पर चर्चा की गई। इस दौरान उपस्थित सदस्यों ने इस संबंध में अपने विचार एवं सुझाव रखे। बैठक के प्रारंभ में महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक संचालक श्री बघेल ने अनुसरण समिति की बैठक का एजेंडा प्रस्तुत करते हुए जिले में संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों की स्थिति, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के स्वीकृत पदांे के संबंध में, पोषण आहार तथा लाडली लक्ष्मी योजना तथा आंगनवाड़ी भवनों की स्थिति के साथ साझा चूल्हा एवं शहरी पोषण आहार व्यवस्था पर अपने विचार रखे। श्री बघेल ने राष्ट्रीय पोषण की स्थिति पर एनआरसी, कुपोषण, अभियान चेतना एवं कुपोषण मुक्त इंदौर संभाग की जानकारी प्रस्तुत कीं। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के सुचारू क्रियान्वयन, प्रभावी क्रियान्वयन एवं षिकायतांे के निवारण के संबंध में जानकारी दी। बेटी-बचाओ बेटी पढ़ाआंे अंतर्गत श्री बघेल ने बालिकाओं की षिक्षा को बढावा देने, बेटी की पेटी की स्थापना, मेघावी बालिकाओं को प्रोत्साहन के लिए सम्मानित करना, कन्या भ्रूण हत्या को रोकना, बालिकाओं के उत्तरजीविता एवं संरक्षण उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्था को सम्मानित करने की भी बात कहीं।

अपने-अपने विभाग एवं कार्यों संबंधी दी जानकारी
वन स्टाॅप सेंटर की प्रषासक श्रीमती लीला परमार ने वन स्टाॅप सेंटर के कार्यों की जानकारी देते हुए भवन निर्माण, पुलिस विभाग द्वारा सहयोग एवं प्रताड़ित महिलाओं को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के संबंध तत्काल संबंधित विभाग से आवष्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया। जिला श्रम पदाधिकारी बीएस मंडलोई ने श्रम विभाग द्वारा की जा रहीं कार्रवाईयों के संबंध में अवगत करवाया। पुलिस विभाग की ओर से श्रीमती सोलंकी ने बैठक में भी बालिकाओं की सुरक्षा व्यवस्था संबंधी सुझाव व्यक्त किए। विधिक सेवा प्राधिकरण के एडीओपी महेन्द्रसिंह मुजाल्दा ने लोक सेवक द्वारा जानकारी को छुपाने या नहीं देने पर धारा 176 एवं 210 के संबंध की जाने वाली दंड एवं सजा के प्रावधानों की जानकरी दी।

संपूर्ण जिले में आंदोलन के रूप में संचालित हो रहा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान
बैठक में जिला बाल कल्याण समिति के वरिष्ठ सदस्य एवं जिला दहेज सलाहकार बोर्ड (डीपीए) के अध्यक्ष श्री भंडारी ने अपने विचार एवं सुझाव व्यक्त करते हुए कहा कि विगत वर्षों से जिला प्रषासन एवं विभिन्न विभागों के सामूहिक प्रयासों से जिले में निरंतर जागरूकता के भागीरथी प्रयास किए जा रहे है। जिससे हमने अधिक दहेज-दापा को रोकने में अच्छी सफलता प्राप्त की। वहीं महिलाओं पर हो रहे शोषण एवं अत्याचार के लिए वन स्टाॅप सेंटर के माध्यम से उन्हें सहायता एवं संरक्षण देने निरंतर प्रदान किया जा रहा है। बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओं एक आंदोलन के रूप में संपूर्ण जिले में संचालित हो रहा है। जिसके चलते आज सभी स्तर की शैक्षणिक संस्थाओं में अत्यंत बड़ी संख्या में जिले की बेटियां स्कूलों में पढ़ने जा रहीं है। नवजात षिषुओं के कुपोषण के संबंध में अभी भी हमे बहुत कार्य करना है।

सामूहिक बैठक कर जिले का सर्वांगिण विकास किया जाएं
श्री भंडारी ने जिला बाल कल्याण समिति के कार्योें के संबंध में जानकारी देते हुए 0 से 18 वर्ष तक के प्रत्येक जरूरतमंद बालकों के देखरेख अधिनियम 2015-16 के अंतर्गत न्याय पीठ समिति निरंतर कार्य कर रहीं है। श्री भंडारी ने कहा कि जमीन स्तर पर कार्य करने वाले ग्राम के कोटवार, ग्राम पंचायत के सचिव, आंगनवाड़ी एवं आषा कार्यकर्ता एवं ग्राम के सामाजिक कार्यकर्ताओं की खंड स्तर पर सामूहिक बैठक कर हम जिले का सर्वांगिण विकास कर सकते है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बीएस बारिया, विभाग की सीडीपीओ वर्षा सोलंकी, मीरा गाड़गे, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से राहुल सोलंकी, आईटीआई से श्री त्रिपाठी सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

शारदा विद्या मंदिर हिन्दी माध्यम में रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, विद्यार्थियों ने निबंध में झांसी की रानी के शोर्य का किया प्रदर्षन

jhabua news
झाबुआ। स्वतंत्रता संग्राम की नंींव रखने वाली देष की वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर 19 नवंबर, मंगलवार को शारदा विद्या मंदिर हिन्दी माध्यम ग्राम बिलिडोज (झाबुआ) में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 10वीं के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर निबंध में झांसी की रानी के शोर्य का प्रदर्षन किया।   विद्यार्थियों ने कलम की तलवार बनाकर लक्ष्मीबाई के जीवन को बखूबी चरितार्थ किया। उनके जीवन की मुख्य घटनाओं को पुस्तक पर अंकित किया। छात्र-छा़त्राओं ने निबंध के माध्यम से बताया कि रानी लक्ष्मीबाई का नाम झांकी की रानी, उनकी शूर-वीरता को देखकर लोगों ने रखा। सन् 1857 की क्रांति में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने रणभूमि में शत्रुओं से कड़ा लोहा लेकर युद्ध कर फतह हासिल की। वह देषभर में आज महिलाओं के लिए आयडल (प्रेरणा स्त्रोत) है। लक्ष्मीबाई ने अंतिम क्षण तक अपनी विरता का परिचय दिया। इसके साथ ही प्रतियोगिता में विभिन्न पंक्तियों एवं रचनाओं के माध्म से भी झांसी की रानी की शूर-वीरता को बच्चों ने प्रदर्षित किाय। प्रतियोगिता में कुल 45 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

यह रहे अतिथि एवं आयोजक
इस अवसर पर संस्था संचालिका श्रीमती किरण शर्मा एवं संस्था प्राचार्य डाॅ. कंचन चैहान अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। स्पर्धा में विजेता कु. सिद्धी देवल रहीं। उक्त प्रतियोगिता संस्था के देवेन्द्र व्यास के मार्गदर्षन में संपन्न हुई। जिसमें समस्त स्टाॅफ का भी सहयोग एवं सहभागिता रहीं।

5 स्टार रेटिंग के लिए नगरपालिका का शहर में जोर-षोर से सफाई अभियान जारी, शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिषा में नगरपालिका उठा रही कारगर कदम

jhabua news
झाबुआ। पिछले कुछ वर्षों पूर्व शहर की स्थिति यह थी कि जगह-जगह काॅलोनी-मौहल्लों और बाजारों मंे कूड़ा-करकट और गंदगी का ढे़र लगा रहता था। स्वच्छता के मामले में झाबुआ की गिनती और रेटिंग भी काफी पीछे थी, लेकिन पिछले दो से ढ़ाई वर्षों से नगरपालिका में कांग्रेस शासित परिषद् बनने एवं नपा के समस्त जनप्रतिनिधियांे के साथ नगरपालिका के अधिकारी-कर्मचारियों के अथक प्रयासों से अब झाबुआ स्वच्छता के मामले में निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर हो रहा है। स्वच्छता सर्वेक्षण मुहीम के तहत होने वाले सर्वें में झाबुआ आगे बढ़ा है। पिछले वर्ष जारी सर्वे सूची में झाबुआ को भारत में 107वां एवं झाबुआ जिले में झाबुआ शहर प्रथम स्थान पर रह चुका है। यहां तक की झाबुआ शहर को अब ओडीएफ प्लस-प्लस का तमगा भी मिल चुका है। अब नरगपालिका 5 स्टार रेटिंग पाने की दिषा में तेजी से आगे बढ़ रहीं है। अब शहर की अधिकांष सड़के और नाले-नालियां साफ दिखने लगी है। सार्वजनिक सुविधा घरों की स्थिति में पहले से सुधार आया है। शहर में दो आदर्ष सुविधा घर सज्जन रोड़ पर छोटे तालाब के समीप एवं मालीसेरी गली में बनाए गए है। जिसके तहत पूर्व में जीर्ण-षीर्ण हो चुके इन शौचालयों पर रंग-रोंगन कर स्वच्छता के लेख लिखकर शौचालय के अंदर वेस्टर्न शीट लगाकर एवं इंसुलिन मषीन के साथ सेनेट्री नेपकीन एवं सुविधा घरों के ऊपर पानी की टंकी लगाकर पानी की भी समुचित व्यवस्था की गई है।

शहर में बनेंगे दो नए बगीचे, तालाबों का सौंदर्यीकरण भी जारी
झाबुआ में नगरपालिका द्वारा आगामी समय में दो अतिरिक्त उद्यान (बगीचों) का निर्माण किया जाना भी प्रस्तावित किया गया है। शहर के तीन तालाबों छोटा तालाब, बड़ा तालाब (बहादुर सागर तालाब) एवं मेहताजी के तालाब के सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार के क्षेत्र में भी कार्य चल रहा है। मुख्य बाजारों एवं तिराहो-चैराहों पर भी अब प्रतिदिन झाड़ू लगने के साथ ओर तो ओर नगरपालिका द्वारा 5 स्टार रेटिंग में आने के लिए रात्रि में सड़कों की धुलाई का कार्य भी करवाया जा रहा है।

बदला-बदला सा दिखने लगा है नजारा
शहर की सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरस्त करने में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार, उपाध्यक्ष रोषनी डोडियार, नपा सीएमओ एलएस डोडिया के साथ समस्त 18 वार्डों के पार्षदगण, स्वास्थ्य अधिकारी युनुसउद्दीन कुरैषी, सेनेट्री प्रभारी कमलेष जायसवाल, सहायक स्वच्छता निरीक्षक टोनी मलिया आदि सहित समस्त स्वच्छता टीम द्वारा जमीनी स्तर पर कार्य कर शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए कारगर कदम उठाएं जा रहे है एवं झाबुआ शहर को 5 स्टार रेटिंग में लाने के पूरजोर प्रयास किए जा रहे है। जिसके बाद सफाइ्र्र मामले में झाबुआ शहर का नजारा अब बदला-बदला सा दिखाई देने लगा है।

जारी रहेगा सफाई अभियान
शहर की स्वच्छता मुहीम में लगे स्वास्थ्य अधिकारी श्री कुरैषी, सेनेट्री प्रभारी श्री जायसवाल एवं सहायक स्वच्छता निरीक्षक श्री मलिया ने बताया कि यह सफाई अभियान आगामी दिनों में भी दु्रत गति से जारी रखा जाएगा। इसी के तहत व्हाट्स-एप पर बनाए गए ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ ग्रुप पर शहर के किसी भी नागरिक की सफाई संबंधी किसी भी प्रकार की षिकायत आने पर उसका त्वरित निराकरण भी किया जा रहा है। अब इस ग्रुप में सफाई की अव्यवस्था को लेकर पहले की तुलना में अब पोस्ट कम आने लगी है।

भारतीय पत्रकार संघ (एआईजे) द्वारा 8 दिसंबर को नेषनल मेगा मीडिया अवार्ड सेरेमनी अंतर्गत ‘राष्ट्रीय महासंवाद एवं राष्ट्रीय अलंकरण महा-समारोह’ का आयोजन धार जिले के मनावर में देशभर के पत्रकारों का होगा जमावड़ा, कई बड़े अवार्ड प्रदान किए जाएंगे

झाबुआ। देष में प्रथम बार वृहद स्तर पर आयोजित नेषनल मेगा मीडिया अवार्ड सेरेमनी अंतर्गत ‘राष्ट्रीय महासंवाद एवं राष्ट्रीय अलंकरण महा समारोह’ मालवा की सरजमीं मनावर जिला धार में 8 दिसंबर, रविवार को दोपहर 11.30 बजे से 3 बजे तक होगा। जानकारी देते हुए आयोजक भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन ने बताया कि इस ऐतिहासिक अवसर पर दो राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार का भी शुभारंभ होगा। स्वाधीन भारत में हिन्दी पत्रकारिता को स्थापित करने वाले मालव माटी धार जिले के सुपुत्र अति प्रतिभावान, सत्य निष्ठ, स्पष्ट और न्याय के पक्षधर मूर्धन्य पत्रकार एवं संपादक स्व. श्री राजेन्द्र माथुर की पावन स्मृति में राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार प्रारंभ किया जा रहा है। जिससे देष के अति प्रतिभावन पत्रकार को सम्मानित किया जाएगा। इस पुरस्कार के साथ 1 लाख 11 हजार रू. की राषि भी सम्मान स्वरूप भेंट की जाएगी।  दूसरा पुरस्कार मालवा अंचल की धार की माटी के लाल बेबाक, बेखोफ, बिंदास पत्रकार स्व. श्री अरिवन्द काषिव की पावन स्मृति में कबीर भाव पत्रकारिता सम्मान से प्रदेष के अति सक्रिय पत्रकार को सम्मानित किया जाएगा।

2 हजार पत्रकारों को ‘एक्सीलेंस जर्नलिस्ट अवार्ड’
इस पुरस्कार के साथ 51 हजार रू. की राषि भेंट की जाएगी।  इस गौरवमयी अवार्ड सेरेमनी में मप्र सहित लगभग 15 राज्यों के 2 हजार पत्रकारों को ‘एक्सीलेंस जर्नलिस्ट अवार्ड’ से विभूषित कर सम्मानित स्वरूप शील्ड, स्पेषल गोल्ड मेडल एवं प्रषस्ति पट्टीका से सम्मानित किया जाएगा। सेरेमनी में सक्रिय एवं विषिष्ट शैली के ईमानदार तथा साहसिक पत्रकारिता के लिए समर्पित 40 ख्यातनाम पत्रकार का भी विषेष रूप से अभिनंदन होगा। विषाल समारोह में देष एवं प्रदेष की ख्यात मीडिया हस्तीयां तथा सुप्रसिद्ध राजनेता विषिष्ट अतिथि के रूप में षिरकत करेंगे। राष्ट्रीय स्तर के इस अभिनव कार्यक्रम में सभी पत्रकारों के लिए काफी विषेष सुविधाएं भी रखी जाएगी।

भैरव अष्टमी पर आकड़िया भैरवजी की महाआरती कर प्रसादी का किया वितरण, जमकर आतिष्बाजी की गई  

jhabua newsझाबुआ। शहर के काॅलेज मार्ग स्थित प्राचीन जगदीष मंदिर के समीप स्थापित आकड़िया भैरवजी की भैरव अष्टमी पर 19 नवंबर, मंगलवार शाम को महाआरती का आयोजन रखा गया। पश्चात् प्रसादी के रूप में सभी भक्तों को चूरमे और मिठाई का प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान जमकर आतिष्बाजी भी की गई। जानकारी देते हुए जगदीष मंदिर के सेवक पं. जगदीष पंडा ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी भैरव अष्टमी पर काॅलेज मार्ग पर मोगली गार्डन में स्थापित आकड़िया भैरव मंदिर पर रंग-रोगन कर पुष्पमालाओं और दीपकों से सुंदर सज्जा की गई। भैरव देव की प्रतिमा का श्रृंगार पं. जगदीष पंडा ने किया। मंगलवार शाम ठीक 7.30 बजे भैरवजी की महाआरती की गई। महाआरती सुषील पंडा ने संपन्न करवाई। महाआरती में भक्तजनों में वार्ड के युवा पार्षद पपीष पानेरी, लक्की राठौर, योगेष गुप्ता, रेखा अष्विन शर्मा, पं. विजय शर्मा, महेन्द्रसिंह पंवार सहित बड़ी संख्या में अन्य श्रद्धालुजन शामिल हुए। बाद महाप्रसादी के रूप में सभी चूरमे एवं मिठाई का प्रसाद बांटा गया।    

जिले में जो भी कार्य स्वीकृत हो जनप्रतिनिधियो के संज्ञान में अनिवार्य रूप से लाया जावे- प्रभारी मंत्री श्री बघेल
जिले के भ्रमण पर आये प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने जिला योजना समिति की बैठक ली
jhabua news
झाबुआ । जिले के भ्रमण पर आये जिले के प्रभारी मंत्री एवं मंत्री नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन विभाग मध्यप्रदेष षासन श्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में षासन द्वारा संचालित योजनाओ की समीक्षा की एवं आवष्यक निर्देष दिये। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने की। बैठक में माननीय प्रभारी मंत्री जी, माननीय विधायक झाबुआ श्री कांतिलाल जी भूरिया, माननीय विधायक थांदला श्री वीरसिंह जी भूरिया, माननीय विधायक पेटलावद श्री वालसिंह जी मैडा, माननीय अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती षांति राजेष डामोर को पुष्प गुच्छ से स्वागत कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने किया। माननीय सदस्य श्री रूपसिंह जी डामोर, श्री चंद्रसिंह लाला एवं सासंद प्रतिनिधि माननीय श्री मनोज अरोडा का स्वागत जिला पंचायत के मु.का.अ. श्री संदीप षर्मा ने किया। बैठक मे माननीय विधायक झाबुआ श्री कांतिलाल भूरिया, माननीय विधायक थांदला श्री वीरसिंह भूरिया, माननीय विधायक पेटलावद श्री वालसिंह मेडा, माननीय संासद प्रतिनिधि श्री मनोज अरोडा, माननीय सदस्य श्री चंद्रवीरसिंह राठौर, माननीय सदस्य श्री रूपसिंह डामोर कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप षर्मा, जिला योजना अधिकारी श्रीमती तारिणी जोहरी गंग सहित जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में  विद्युत विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुवे प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने कहां कि मेन्टेन्स के नाम पर अनावष्यक विद्युत कटौती नहीं की जाये। यदि अति आवष्यक हो, तो उसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के बाद ही विद्युत प्रदाय बंद किया जाये एवं 24 घंटे विद्युत प्रदाय करने की व्यवस्था संपन्न कर ली जावे। विद्युत विभाग समीक्षा बैठक में अनिवार्य रूप से जनप्रतिनिधियो को आंमत्रित करे एवं सूचना समय पर दी जावे। बैठक का कार्यवाही विवरण मुझे भी प्रेषित किया जावे। इस संबध में माननीय विधायक पेटलावद श्री वालसिंह मैडा एवं माननीय विधायक थांदला श्री वीरसिंह भूरिया ने ग्रामो में वोल्टेज की कमी एवं विद्युत बिल की राषि के कारण कृषको की मोटर जब्त की जा रही है। कम से कम इन्हे पर्याप्त अवसर दिया जावे एवं बिजली के बील घर-घर समय पर दिये जावे। माननीय विधायक झाबुआ श्री कांतिलाल जी भूरिया ने बताया कि बोरी क्षेत्र में विद्युत प्रदाय की समस्या बहुत आ रही है। तत्काल कार्यवाही सुनिष्चित करे।  माननीय सदस्य श्री रूपसिंह डामोर ने पुराने विद्युत पोलो को तत्काल बदलने की कार्यवाही की जावे।  माननीय मंत्री महोदय द्वारा तत्काल कार्यवाही के निर्देष दिये। विद्युत व्यवस्था के लिए गठित समितियों की बैठक नियमित करते रहे, क्षेत्र में कही भी समस्या आये तो तत्काल निराकरण करे। योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार जन- जन तक करे। नई योजनाओं पर भी त्वरित गति से काम करे। पीएचई विभाग की समीक्षा करते हुए हेण्डपम्प खनन कार्य एक सप्ताह में ही पूर्ण करने के निर्देष दिये। ऐसी नल-जल योजनाएॅ जो पानी का स्त्रोत सूख जाने की वजह से बंद हो गई है, उन्हें चालू रखने के लिए आसपास के तालाब अथवा डेम से पानी लिफट कर आमजन को पेयजल उपलब्घ करवाने के लिए ई.ई. पीएचई को निर्देष दिये। माननीय सदस्य श्रीमती षांति राजेष डामोर ने बताया की नल जल योजना बेडावा पांच खोरिया सेमलपाडा तत्काल प्रारंभ की जावे। बैठक में प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने बताया कि इस समस्या का तत्काल निराकरण कर मुझे अवगत कराना सुनिष्चित करे। जय किसान फसल ऋणमाफी योजना की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने उप संचालक कृषि को निर्देषित किया कि षेष बचे सभी किसानो को ऋणमाफी प्रमाण-पत्र प्रदाय करे।  माननीय विधायक श्री वीरसिंह भूरिया एवं माननीय विधायक श्री वालसिंह मैडा ने बताया कि कियोक्स वाले मनमानी कर रहे है। अनावष्यक भुगतान में विंलम्ब करते है। यहा पर सीसी कैमरे एवं जिम्मेजार के मोबाईल नम्बर का फ्लेक्स कियोक्स पर लगाया जावे। जिससे कियोक्स वालो की तत्काल षिकायत दर्ज की जा सके। माननीय प्रभारी मंत्री जी ने निर्देष दिये की कियोक्स जिस गांव का हो वही की आईडी का उपयोग होना चाहिए। बैठक में प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की जानकारी ली एवं क्षेत्र में कही से भी बीमारी की सूचना मिलते ही तत्काल स्वास्थ्य सेवाए उपलब्ध करवाने के निर्देष दिये। जिन क्षेत्रो में मलेरिया के प्रकरण हुए उन क्षेत्रो में दवाई का छिडकाव करवाये, छूटे हुए हितग्राहियों को मच्छरदानी का वितरण करवाने के निर्देष दिये। दस्तक अभियान के दौरान पात्र बच्चों को स्वास्थ्य सुविधाऐ उपलब्ध करवाई जाये। गंभीर बिमारियो से पिडित बच्चो को उचित ईलाज के लिये विषेषज्ञ डाॅक्टरो के पास रेफर किया जाये। माननीय प्रभारी मंत्री जी द्वारा निर्देष दिये की विधानसभावार डाॅक्टरो के रिक्त पदो के बारे जानकारी माननीय विधायक को दी जावे। कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन को जिले के विभिन्न पुलिस थानो पर निरीक्षक पद भरे होने के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं निर्देष दिये की सभी थानो पर पुलिस निरीक्षक की पोस्टींग कर दी जावे। पुलिस अधीक्षक ने अपराध का ग्राफ कम होने एवं बच्चो के स्कूलो में फ्लेक्स के माध्यम से अपराध रोकने के लिये आवष्यक निर्देष लगाये गये है।  पंचायत एवं ग्रामीण विकास की समीक्षा करते हुए माननीय प्रभारी मंत्री जी द्वारा निर्देष दिये की माध्यान भोजन की व्यवस्था उतम होना चाहिए एवं मनरेगा के अंतर्गत गौषालाओ का निर्माण संत आश्रामो के निकट या संत के मार्गदर्षन में अथवा पूर्व में चल रही गौषाला का चयन किया जाना चाहिए। षासन द्वारा समूहो को 25-25 हजार की राषि बर्तन खरीदे के लिये दी गई है। उसमें पार्दषिता रखी जावें इस संबंध में समूहो की बैठक माननीय विधायको के साथ विकासखण्ड स्तर पर आयोजित की जावे। माननीय सदस्य श्री चंद्रवीरसिंह लाला ने बताया कि जिला पंचायत में समितियो की बैठक समय पर आयोजित नही हो रही है। इस संबध में माननीय प्रभारी मंत्री जी ने केलेन्डर बनाकर तिथि का निर्धारण तत्काल करने के निर्देष दिये। प्रधानमंत्री सडक के संबध में माननीय सदस्य श्री रूपसिंह डामोर ने बताया कि ग्राम आम्बा,धाधलपुरा मार्ग पर सडक नही है। तत्काल बनाये जाने के निर्देष माननीय प्रभारी मंत्री जी द्वारा दिये गये।      माननीय प्रभारी मंत्री जी द्वारा आपकी सरकार आपके द्वार योजना अंतर्गत प्राप्त आवेदनो का त्वरित एवं सकारात्मक निराकरण किये जाने के निर्देष दिये।

आम जन से लिये समस्या संबंधी आवेदन
जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुरेन्द्रसिह बघेल ने जिले के भ्रमण के दौरान अपनी समस्या संबंधी आवेदन लेकर उनसे मिलने पहुचे ग्रामीणो से स्थानीय सर्किट हाउस एवं कलेक्टर कार्यालय परिसर में आवेदन प्राप्त किये एवं समस्या का समाधान करवाने के लिये आष्वस्त किया एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अभयसिंह खराडी, परियोजना अधिकारी षहरी विकास श्री डोडीयार एवं सीएमओ रानापुर को निर्देष दिये की आमजन द्वारा जो पटटो के लिये आवेदन दिये गये है उनका तत्काल एवं सकारात्मक रूप से निराकरण किया जाना सुनिष्चित करे। माननीय प्रभारी मंत्री जी द्वारा बैठक में विलम्ब से आये अधिकारियो को प्रवेष नही दिया एवं निर्देष दिये की बैठक में अनुपस्थित अधिकारियो को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जावे।बैठक समापन पर कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने माननीय प्रभारी मंत्री जी, माननीय सदस्यो का आभार व्यक्त किया।

माननीय प्रभारी मंत्री जी के निर्देष पर तत्काल कार्यवाही, छात्रावास अधीक्षिका श्री प्रतिभा कटारिया निलम्बित
   
झाबुआ । माननीय प्रभारी मंत्री जी श्री सुरेन्द्रसिंह बघेल की अध्यक्षता में आज जिला योजना समिति की बैठक आयोजित थी। जिसमें संज्ञान लिया गया की बालिका छात्रावास की छात्रा कु. लक्ष्मी षम्भूसिंह मैडा ने छात्रावास अधीक्षिका की प्रताडना के कारण आत्महत्या कर ली है। इस तरह के प्रकरणो में तत्काल कार्यवाही की जावे। इसका पालन करते हुए कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने तत्काल छात्रावास अधीक्षिका, बालिका छात्रावास रमसा झाबुआ को तत्काल निलम्बित किया गया। सम्पूर्ण प्रकरण में छात्रा कुमारी लक्ष्मी षभूसिंह मैडा निवासी ग्राम संजवानी छोटी विकासखण्ड झाबुआ के द्वारा छात्रावास से घर जाकर दिनांक 19 नवम्बर 2019 की रात्रि में आत्महत्या कर ली गई थी। प्रथम दृष्टिया जांच में पाया गाया की होस्टल की अधीक्षिका श्रीमती प्रतिभा कटारिया मूल पद अध्यापक हाई स्कूल अंतवेलिया विकासखण्ड झाबुआ के द्वारा प्रताडना के कारण आत्महत्या की है। मृत छात्रा ने आत्महत्या के पूर्व इस संबंध में एक पत्र भी लिखा था। कु. लक्ष्मी षम्भू सिंह के द्वारा की गई आत्महत्या तथा सम्पूर्ण घटना क्रम को मद्देनजर रखते हुए। यह परिलक्षित होता है कि श्रीमती प्रतिभा कटारिया अधीक्षिका को मध्यप्रदेष सिविल सेवा आचरण नियम-1965 नियम-3 के विपरित होकर अपने पदीय दायित्वो के प्रति घोर लापरवाही एवं अनुषासनहीनता की श्रेणी में आता है। इस कारण श्रीमती प्रतिभा कटारिया को प्रभाव से निलम्बित किया गया है।  निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह की पात्रता होगी।     

कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग द्वारा
07 नवम्बर 2019 को उ.मा.वि करवड एवं मा.वि. करवडविकासखण्ड पेटलावद का आकस्मिक निरीक्षण किया
झाबुआ । कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग द्वारा दिनांक 07 नवम्बर 2019 को उ.मा.वि करवड एवं मा.वि. करवड विकासखण्ड पेटलावद का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्राचार्य एवं स्टाफ के अनुपस्थित रहने जनषिक्षक द्वारा नियमित रूप से निरीक्षण करने व षिक्षा गुणवत्ता के महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतना, माध्यान्ह भोजन गुणत्ताहीन होने की सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को न देना, षैक्षणिक व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित न होना आदि कारणो से संबंधितो को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जाकर प्रतिउत्तर चाहा गया। प्रतिउत्तर संतोषप्रद नही होने से श्री प्रभुलाल ताड जनषिक्षक को निलंबित किया गया, श्री कृष्ण षर्मा प्रधान पाठक की 1 वेतन वृद्वि रोकी गई, श्री रमेषचन्द्र चैहान, श्री नन्दकिषोर पाटीदार, कांतिलाल बावलचा का 1 दिवस का वेतन काटा गया एवं श्री गंगाराम गावड, श्री जितेन्द्रसिंह पंवार सहायक षिक्षक को भविष्य के लिये चेतावनी दी गई। प्राचार्य श्री संजय हुक्कू के विरूद्व कार्यवाही हेतु वरिष्ठ को लिखा गया।

राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिला चिकित्सालय, झाबुआ मे चालानी कार्यवाही की गई

jhabua news
झाबुआ । राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत दिनांक 19 नवम्बर 2019 को कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा के आदेषानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला झाबुआ के निर्देषिन में नोडल आॅफिसर डाॅ. एसएस गर्ग द्वारा कोट्पा एक्ट की धारा 4 का उल्लंघन करने पर धारा के तहत जिला चिकित्सालय झाबुआ मे चालानी कार्यवाही की गई तथा उल्लघन न करने हेतु चेतावनी दी गई।

राष्ट्रीय फ्लोरोसिस निवारण एवं नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तर पर कार्यषाला का आयोजन किया
    
jhabua news
झाबुआ । राष्ट्रीय फ्लोरोसिस निवारण एवं नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत दिनांक 18 नवम्बर 2019 को जिला स्तर पर कार्यषाला का आयोजन कर फ्लोरोसिस रोग के निवारण एवं नियंत्रण हेतु प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण के दौरान जिला फ्लोरोसिस कन्सल्टेंट डाॅ. एमडी भारती द्वारा प्रजेन्टेषन के माध्यम से फ्लोरोसिस रोग किस प्रकार से होता है तथा उक्त रोग को रोकने के लिए क्या-क्या सावधानिया बरतनी चाहिए की जानकारी से अवगत कराया गया। उन्होने प्रषिक्षण के दौरान यह भी बताया की झाबुआ जिले में अधिकतर क्षेत्र में फ्लोरोसिस युक्त पानी पाया जाता है, जिसका उपयोग पिने में नही किया जाना चाहिए। प्रषिक्षण के दौरान पीएचई विभाग के जिला काॅर्डिनेटर श्री धुलिया बामनिया, अंकिता पाठक एवं टीम द्वारा जल में फ्लोरोसिस की मात्रा की उपलब्धता को परीक्षण के माध्यम से बताया गया। कार्यषाला में श्रीमान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बीएस बारिया द्वारा स्वास्थ्य विभाग के समस्त आषा कार्यकर्ताओ को फ्लोरोसिस मुक्त जिला बनाने हेतु प्रेरित किया गया तथा षपथ दिलाई गई। उक्त कार्याषाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बीएस बारिया, जिला कार्यक्रम प्रबधक श्री आरआर खन्ना, फ्लोरोसिस कार्यक्रम जिला नोडल अधकारी डाॅ. एसएस गर्ग, प्रभारी आरकेएसके जिला समन्वयक प्रवीण यादव एवं विकासखण्ड रामा, रानापुर, कल्याणपुरा तथा मेघनगर की आषा कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यषाला में समापन उपरान्त हस्ताक्षर अभियान का आयोजिन किया गया। जिसके तहत प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी द्वारा फ्लोरोसिस युक्त पानी का न तो स्वयं पीने में उपयोग करेगे और न ही क्षेत्र की जनता को उपयोग करने देगे इस हेतु प्रेरित करने संबधी षपथ ग्रहण को उपयोग करने देगे इस हेतु ग्रहण की गई एवं हस्ताक्षर बेनर पर हस्ताक्षर कर साक्ष्य दिये।

आपकी सरकार आपके द्वार य¨जना का षिविर 25 नवम्बर को ग्राम कुन्दनपुर में आयोजित होगा
      
झाबुआ । जिले के नागरिक¨ं विशेष रूप से ग्रामीण रहवासिय¨ं की समस्याअ¨ं के निराकरण अ©र विकास के सुझाव¨ं पर अमल के लिये षासन द्वारा प्रारंभ की गई आपकी सरकार आपके द्वार योजना का षिविर जिले में 25 नवम्बर को रानापुर विकासखण्ड के ग्राम कुन्दनपुर में आयोजित किया जाएगा।  कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने निर्देष दिये कि 25 नवम्बर को सभी अधिकारी प्रातः 8 बजे आपकी सरकार आपके द्वार में चयनित विकासखण्ड रानापुर के आकस्मिक भ्रमण के लिए चयनित गाँव में पहुचकर आम जनता से सम्पर्क कर योजना में सम्मिलित कार्यक्रम/गतिविधियो के संबंध में चर्चा कर फिडबेक ले। आकस्मिक भ्रमण वाले गाँव का नाम ग¨पनीय रहेगा। भ्रमण में गाँव की सभी संस्थाअ¨ं का निरीक्षण किया जायेगा। इन संस्थाअ¨ं में स्कूल, आँगनवाड़ी केन्द्र, राशन की दुकान, अस्पताल, ग्राम पंचायत का दफ्तर शामिल हैं। भ्रमण सुबह 9 से द¨पहर एक बजे तक रहेगा। इसके बाद द¨पहर द¨ बजे से कुन्दनपुर में विकासखण्ड स्तरीय शिविर में उपस्थित रहे। शिविर में आने वाले आवेदको की समस्याअ¨ं का तत्काल निराकरण करेे। जिन आवेदन¨ं का तुरंत निराकरण संभव नहीं ह¨गा, उसके संबंध में आवेदक क¨ सूचित करे। एक समय-सीमा में निराकरण का कार्य किया जाना है। षिविर में प्राप्त आवेदनो की इन्ट्री भी षासन के पोर्टल पर उसी दिन की जाना है। इसलिए सभी आवष्यक व्यवस्थाये सुनिष्चित करे। कलेक्टर ने शिविर के संबंध में मुनादी एवं अन्य उपाय¨ं से भी ग्रामीण¨ं तक सूचना पहुँचाने का कार्य करने के लिए सभी एसडीएम, सीईओ जनपद को निर्देषित किया।

शुद्ध के लिये युद्ध अभियान
    
झाबुआ । संचालनालय, किसान कल्याण तथा कृषि विकास, विन्ध्यांचल भवन म.प्र. भोपाल दिनांक 14.11.2019 के माध्यम से उर्वरक, बीज एवं पौध संरक्षण औषधि गुण नियंत्रण हेतु रबी मौसम 2019-20 अन्तर्गत विषेष अभियान चलाये जाने के निर्देष प्रदत्त है। प्रदत्त निर्देष के निरन्तरता में अभियान के प्रभावी संचालन हेतु जिला स्तर से विभिन्न विकासखण्डों में दल का गठन किया जाकर, दल द्वारा निरन्तर भ्रमण कर कृषकों को गुणवत्तायुक्त उर्वरक, बीज एवं पौध संरक्षण औषधी उचित मुल्य पर सुलभता से उपलब्ध करवाने की दृष्टि से 15 नवम्बर 2019 से 30 नवम्बर 2019 तक विषेष अभियान के अन्तर्गत जिले के उर्वरक, बीज एवं पौध संरक्षण औषधि विक्रेताओं के फर्म का सघन निरीक्षण एवं नमूने संकलित करने की कार्यवाही जारी है। गुणनियंत्रण अन्तर्गत जिले को प्रदत्त बीज नमूने संकलित करने के 125 लक्ष्य के विरूद्ध 97 नमूने, उर्वरक के 73 के विरूद्ध 53 एवं पौध संरक्षण औषधि के 32 के विरूद्ध 34 नमूने लिये जा चूके है तथा संकलित किये गये नमूने विष्लेषण हेतु प्रयोगषालाओं को भेजे जा रहे है। पौध संरक्षण औषधि का एक नमूना अमानक स्तर का पाया जाने पर कीटनाषक विक्रेता आदिनाथ कृषि सेवा केन्द्र थांदला के अमानक बेंच को तत्काल प्रभाव से क्रय-विक्रय एवं परिवहन से प्रतिबंधित किया जाकर कारण बताओं सूचना पत्र नोटिस जारी किया गया। विषेष अभियान के अन्तर्गत जिले में अद्यतन 44 आदान विक्रेताओं यथा बीज के 18, उर्वरक के 22 तथा कीटनाषन के 04 फर्म का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाई गयी अनियमितताओं के कारण बीज के 02, उर्वरक के 04 तथा कीटनाषक के 02 फर्म को नोटिष जारी किया गया है। जिले के किसान भाईयों को कृषि विभाग द्वारा यह आग्रह किया जाता है कि अधिकृत आदान विक्रेताओं से गुणवत्तायुक्त कृषि आदान उचित मूल्य पर खरीदें तथा पक्का बिल आवष्य लेवें। अधिक जानकारी के लिये नजदीकी कृषि कार्यालय या विभागीय मैदानी अमलों से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

उ-राशन मित्र एप से घर बैठे राशन व खाद्य सुरक्षा कानून की जानकारी प्राप्त करें, घर बैठे प्राप्त करें हर सेवाओं का लाभ

झाबुआ । मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आम नागरिकों के लिए उ-राशन मित्र एप की सेवा शुरू की गई है। इस उ-राशन मित्र एप को किसी भी एंड्रॉयड फोन के प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं। घर बैठे ही सभी सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं। इसके अंतर्गत परिवार एप में लॉगिन कर सेवा प्राप्त करने के लिए परिवार आईडी दर्ज करना होगा। लॉगिन होने के बाद एप पर घर बैठे राशन तथा खाद्य सुरक्षा कानून से संबंधित जानकारी तथा सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। इसके साथ ही अपनी पात्रता पर्ची, आवंटन, उठाव की जानकारी। राशन दुकान लाभार्थी, आवंटन, उठाव, पीओएस मशीन की स्थिति, परिवार पात्रता पर्ची, सदस्यों की सूची एवं सदस्य का आधार ईकेवाईसी सत्यापन करना। नए सदस्य को जोड़ने हेतु आवेदन, सदस्य को पात्रता पर्ची से हटाना आदि जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

न्यूयार्क, लंदन, टोक्यो, शंघई, हांगकांग और म्यूनिख जैसा होगा शहरों का नियोजन
नगरीय विकास और आवास मंत्री श्री सिंह ने दी विभागीय उपलब्धियों की जानकारी
झाबुआ । नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने बताया है कि मध्यप्रदेश के शहरों का नियोजन विश्व-स्तरीय होगा। इसके लिये न्यूयार्क, लंदन, टोक्यो, शंघई, हांगकांग, जोहांसवर्ग और म्यूनिख  के मास्टर प्लान का अध्ण्
ययन किया जा रहा है। इन्हीं शहरों की तर्ज पर प्रदेश के 34 शहरों का जीआईएस बेस्ड मास्टर प्लान बनाने जा रहे हैं। इन शहरों के महत्वपूर्ण बिन्दुओं ट्रांजिट ओरिएंटेड डेव्हलपमेंट, मिक्स लैण्ड यूज, जोनिंग प्लान और ट्रेफिक इन्पेक्ट स्टडी आदि को प्रदेश के इन 34 शहरों के नियोजन में अपनाया जायेगा।

लैण्ड पूलिंग एण्ड रियल इस्टेट पॉलिसी
श्री सिंह ने बताया कि प्रदेश में बहुत जल्द लैण्ड पूलिंग पॉलिसी बनायी जायेगी। इसमें भू-धारकों को स्टेक होल्डर बनाकर भूमि का विकास किया जायेगा। पॉलिसी में हाउसिंग बोर्ड, टूरिज्म और स्थानीय निकाय को भी शामिल किया जायेगा। रियल इस्टेट कारोबार को गति देने के उद्देश्य से वन स्टेट-वन रजिस्ट्रेशन का फार्मूला ला रहे हैं। सरकार ने 2 हेक्टेयर से कम भूमि वालों को भी आवासीय योजना बनाने की अनुमति दी है।

मुख्यमंत्री आवास मिशन में एक लाख से अधिक आवासीय इकाइयाँ स्वीकृत
श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि प्रत्येक परिवार के पास निवास योग्य भूमि जरूर होना चाहिये। इसी तारतम्य में 11 सितम्बर, 2019 को मुख्यमंत्री आवास मिशन का शुभारंभ किया गया है। मिशन में एक लाख 15 हजार 892 आवासीय इकाइयों के निर्माण की योजना स्वीकृत हो चुकी है। प्रदेश के डेढ लाख भूमिहीन परिवारों को निवास योग्य पट्टे वितरण की कार्यवाही चल रही है। 5 नगरीय निकायों में 380 इलेक्ट्रिक बस नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने बताया कि शहरों को प्रदूषण से बचाने के लिये 5 नगरीय निकायों में 380 इलेक्ट्रिक बस संचालित की जायेंगी। इंदौर में 40 बसों का संचालन भी शुरू हो चुका है।श्री सिंह ने बताया कि अक्षय जल संचय अभियान प्रारंभ किया गया है। अभियान में 378 नगरीय निकायों में 80 हजार से अधिक रूफ वॉटर हॉर्वेस्टिंग स्ट्रक्चर बनाये गये हैं। नगरीय निकायों में 10 लाख पौधे लगाये गये हैं। उन्होंने बताया कि नगरीय निकायों में 11 लाख पारम्परिक लाइटों को एलईडी में बदला जायेगा। इससे स्ट्रीट लाइट की विद्युत खपत 50 प्रतिशत तक कम हो जायेगी।

4 लाख कपडे के झोले वितरित
श्री सिंह ने बताया कि प्रदेश में अब तक 2 लाख से अधिक नागरिकों द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग नहीं करने की शपथ ली गई है। सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के लिये 4 लाख कपडे के झोले वितरित किये गये हैं। सार्वजनिक एवं निजी आयोजनों में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग रोकने के लिये 1500 से अधिक बर्तन बैंक बनाये गये हैं। अपशिष्ट कचरा प्रबंधन के लिये 836 छोटे कचरा संग्रहण वाहन खरीदे जा रहे हैं। साथ ही 83 मटेरियल रिकवरी केन्द्र भी बनाये जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना
मंत्री श्री सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना लागू कर नगरीय क्षेत्रों के युवाओं को व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण देने के साथ ही 100 दिन का अस्थाई रोजगार अथवा स्टाइपेन्ड दिया जा रहा है। योजना 166 नगरीय निकाय में संचालित है। वर्तमान में 19 हजार 932 हितग्राही प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं और 18 हजार 396 पात्र हितग्राहियों को 12 करोड 10 लाख रुपये स्टाइपेन्ड के रूप में वितरित किये गये हैं। श्री सिंह ने बताया कि इसके अलावा मेट्रोपालिटन अथॉरिटी, मेट्रो रेल का संचालन और माँ नर्मदा की निर्मलता को बरकरार रखने के लिये नर्मदा किनारे के सभी 21 स्थानीय निकायों में मल-मूत्र निस्तारण प्रबंधन (सेप्टेज मैनेजमेंट) पर कार्य किया जा रहा है। श्री सिंह ने कहा कि उनके विभागों से संबंधित वचन-पत्र के सभी वचनों को समय-सीमा में पूरा किया जायेगा।

सरदार पटेल नेशनल यूनिटी अवार्ड 2019 के लिए आवेदन आमंत्रित
   
झाबुआ ।  भारत सरकार द्वारा सरदार पटेल नेशनल यूनिटी  अवार्ड-2019 के लिए ऑनलाईन आवेदन 30 नवम्‍बर 2019 तक आवेदन चाहे गए है। इच्‍छुक व्‍यक्ति भारत सरकार की वेबसाईड www.national unityawards.mha.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन 30 नवम्‍बर 2019 तक जमा करवा सकते है। विस्‍तृत जानकारी उक्‍त वेबसाईट से प्राप्‍त कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं: