लैपटॉप, डेस्कटॉप, 14 सिम, 16 पासबुक, 7 मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद
धनबाद (आर्यावर्त संवाददाता) पुलिस ने आज निरसा थाना क्षेत्र के पिठाकियारी रानी तालाब के पास से पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों के पास से लैपटॉप, डेस्कटॉप, सिम कार्ड, मोबाइल फोन, बैंक पासबुक सहित अन्य सामान भी बरामद किया गया है। इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी निरसा में रहकर फर्जी कॉल कर सीधे साधे लोगों को उनका एटीएम कार्ड नंबर, ओटीपी, सीवीवी नंबर इत्यादि की जानकारी प्राप्त कर विभिन्न तरह के ई वॉलेट एवं फर्जी बैंक खातों के माध्यम से रुपए उड़ा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद एसएसपी ने छापामारी दल का गठन किया गया और पिठाकियारी रानी तालाब के पास छापामारी कर अनोज दास (27), पिता लखीराम दास, पांडरपाला बी पॉलिटेक्निक, थाना बैंक मोड़, प्रहलाद रविदास (28), पिता बासु रविदास, अंकित रविदास (20), पिता उमेश रविदास, तूफान रविदास (22) पिता स्वर्गीय मंगल रविदास एवं राहुल रविदास (20) पिता गोराचंद रविदास, सभी पिठाकियारी, निरसा, को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अपराधियों ने स्वीकार किया कि वे लोगों को बैंक का अधिकारी बन उनका एटीएम कार्ड नंबर, सीवीवी नंबर, ओटीपी नंबर इत्यादि प्राप्त कर उनसे राशि की ठगी करते थे। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार साईबर अपराधी तुफान रविदास पर निरसा थाना में कांड संख्या 133 / 16 एवं 199 / 18 भी अंकित है। उन्होंने बताया कि अपराधियों के पास से एक लैपटॉप, 2 डेस्कटॉप, एक पेन ड्राइव, कार्ड रीडर, डोंगल, 14 सिम कार्ड, 5 मेमोरी कार्ड, 6 चीप एडेप्टर, 7 मोबाइल फोन, इलाहाबाद बैंक की 1, पंजाब नेशनल बैंक 2, बैंक ऑफ इंडिया 3 और बंधन बैंक के 10 पासबुक, पंजाब नेशनल बैंक की एक चेक बुक, 4 एटीएम कार्ड, दो मोटरसाइकिल व एक स्कूटी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि सभी सिम कार्ड फर्जी है। पुलिस इसकी भी जांच करेगी कि रिटेलर फर्जी नाम पर सिम कैसे आवंटन करते हैं। साथ ही जो बैंक खाते का छापामारी दल में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री अमित रेणु, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निरसा श्री विजय कुमार कुशवाहा, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी निरसा श्री उमेश प्रसाद सिंह, तकनीकी शाखा के राधा कुमार, एसओजी टीम एवं थाना का सशस्त्र बल शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें