प्रदूषण से दिल्ली हवाईअड्डे पर 37 उड़ानों का मार्ग बदला गया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 3 नवंबर 2019

प्रदूषण से दिल्ली हवाईअड्डे पर 37 उड़ानों का मार्ग बदला गया

air-root-diverted-from-delhi
नयी दिल्ली, तीन नवंबर, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की वजह से रविवार को हवाई अड्डे पर विमान परिचालन में बाधा आई और यहां आने वाली 37 उड़ानों को भारी धूमकोहरे की वजह से मार्ग परिवर्तित कर दूसरी जगहों पर भेज दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली हवाई अड्डे पर निम्न दृश्यता के चलते सुबह नौ और दस बजे के बीच 37 उड़ानों को अमृतसर, जयपुर, मुम्बई और लखनऊ जैसे स्थानों पर भेज दिया गया। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि अब दृश्यता सुधर गयी है। एअर इंडिया ने कहा कि धूमकोहरे के चलते उसने सुबह नौ बजे से अपनी 12 उड़ानें अन्यत्र भेजी हैं। विस्तारा के प्रवक्ता ने बताया कि उसने दस बजे के बाद पांच उड़ानों को अन्य स्थानों पर भेज दिया। एअर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ खराब मौसम के चलते टर्मिनल 3 पर सुबह नौ बजे से उड़ान परिचालन प्रभावित रहा। 12 उड़ानों को जयपुर, अमृतसर और लखनऊ भेज दिया गया। ’’  जब उनसे पूछा गया कि क्या यह कहा जा सकता है कि ‘खराब मौसम’ यानी प्रदूषण है, तो प्रवक्ता ने इसका ‘हां’ में जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘‘ पांच-पांच उड़ानें जयपुर और अमृतसर भेजी गयीं, जबकि दो उड़ानें लखनऊ भेजी गयीं। विस्तारा के प्रवक्ता ने  बताया कि बेंगलुरु, अहमदाबाद, चेन्नई और गोवा से आने वाली चार उड़ानों को अमृतसर भेजा गया जबकि कोच्चि से पहुंचे विमान को मुम्बई भेजा गया।  उन्होंने कहा, ‘‘धूमकोहरे के कारण सुबह 10 बजे के बाद से उड़ानों को दूसरी जगहों पर भेजने का काम शुरू किया गया।’’  एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को कोलकाता, मुम्बई, चेन्नई, अहमदाबाद और लंदन से दिल्ली आने वाली एअर इंडिया की पांच उड़ानें जयपुर भेजी गयीं। इसके अलावा सिंगापुर, सूरत, बहरीन, भोपाल और नागपुर से दिल्ली आने वाली पांच उड़ानें अमृतसर भेजी गयीं। प्रवक्ता ने बताया कि पुणे और लखनऊ से आने वाली दो उड़ानें लखनऊ भेजी गयीं।

कोई टिप्पणी नहीं: