हैदराबाद, 29 नवंबर, भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर सी. रंगराजन ने शुक्रवार को कहा कि सरकारी बैंकों की पूंजी बढ़ाने के लिए उन्हें बांड जारी करने के बजाय नकद धन दिया जाना चाहिए। गौरतलब है कि निर्मला सीतारमण ने अगस्त में घोषणा की थी कि सरकारी बैंकों को 70,000 करोड़ रुपये की पूंजी शुरू में ही उपलब्ध करायी जाएगी। इसका उद्देश्य उनके पास कर्ज देने के लिए धन की उपलब्धता बढ़ाना है। रंगराजन यहां बैंकों के फंसे ऋण (एनपीए) और उनके समाधान पर आईसीएफएआई फाउंडेशन फॉर हायर एजुकेशन में आयोजित कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र ने पिछले तीन साल में बैंकों में दो लाख करोड़ रुपये की पूंजी डाली है और किसी भी सरकार के लिए इतनी बड़ी पूंजी नकदी में देना कठिन होगा। उन्होंने कहा, ‘बैंकों की समस्या का एक समाधान यह भी है कि उन्हें पर्याप्त तरीके ये पूंजी उपलब्ध कराई जाए।’ उन्होंने कहा कि अभी इसके लिए बांड जारी करने का तरीका अपनाया गया गया है। इसमें बैंकों को वास्तव में बांड पर केवल ब्याज का फायदा होता है। यह तरीका 1990 में शुरू किया गया तब हालात दूसरे थे। इस पर अब दोबारा गौर करना चाहिए।
शुक्रवार, 29 नवंबर 2019
बैंकों को पूंजी बांड के जरिए नहीं, नकद में दी जानी चाहिए : रंगराजन
Tags
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
Labels:
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें