मधुबनी : बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान का एक दिवसीय सेमिनार आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 7 नवंबर 2019

मधुबनी : बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान का एक दिवसीय सेमिनार आयोजन

beti-bachao-beti-padhao-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : महिला एवं बाल विकास मंत्रालय,भारत सरकार के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत वार्षिक कार्य योजना के अंतर्गत मधुबनी जिला में जिला स्तरीय एक दिवसीय सेमिनार का जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा गुरुवार को दीप प्रज्वलित कर  नगर भवन, मधुबनी में किया गया। इस अवसर पर  डॉ सत्यप्रकाश, पुलिस अधीक्षक,मधुबनी, श्री अजय कुमार सिंह,उप-विकास आयुक्त,मधुबनी, श्री सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, श्रीमती रेनू कुमारी, प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,मधुबनी, श्रीमती पूनम कुमारी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा,मधुबनी, सुश्री कामिनी बाला, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सदर मधुबनी,श्रीमती तूलिका झा, वरीय परामर्शी, बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार, डॉ रश्मि वर्मा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी,मधुबनी , श्री मिथिलेश मिश्र, सिविल सर्जन,मधुबनी समेत अन्य पदाधिकरिगण तथा अन्य स्कूली छात्राए उपस्थित थी। कार्यक्रम में पेंटिंग प्रतियोगिता में देवांशी, आकृति अरविन्द, जेहरा रेहान, आयुषी कश्यप, रंगोली प्रतियोगिता में आयुशी  प्रिया, सुरुचि , मुस्कान भाषण प्रतियोगिता में वैष्णवी चौधरी, ऋतु भंडारी, प्रत्यक्षा झा, मेहँदी प्रतियोगिता में निशा कुमारी, जाकिया यास्मिन, राज नंदनी, तथा हेल्थी बेबी शो में 22 चयनित बेबी एवं उनकी माताओं को जिला पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा पौधा एवं झुला भेंट कर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि समाज का उत्थान बराबरी में है। जब तक बेटियां जागृत नहीं एवं आत्मविश्वासी नहीं होगी, तबतक पूर्णरूप से समाज का विकास नहीं हो पायेगा। उन्होंने बढ़ते लिंगानुपात को देख दृढ संकल्पित होकर इसे कम करने पर बल दिया। साथ ही बालिकाओं को शिक्षित करने, बालिकाओं  को सामान अवसर प्रदान आदि पर सबको मिलजुल कर प्रयास करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि अब बेटियां बेटों से किसी क्षेत्र में कम नही है, बल्कि विभिन्न परीक्षाओं में बालिकाएं ही टॉपर हो रही है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक,मधुबनी ने कहा कि आज बेटियां किसी क्षेत्र में कमजोर नही है। उन्होंने जिले महिलाओं एवं बच्चियों को आश्वस्त किया कि किसी भी विपरीत परिस्थिति में पुलिस का सहयोग अवश्य लें। पुलिस उनकी सुरक्षा को हमेशा तत्पर रहेगी। साथ ही यह भी कहा कि किसी के बहकावे में झूठी शिकायतें करने से भी परहेज करें।

कोई टिप्पणी नहीं: