फिलीपींस में आयोजित मिसिज टूरिज्म वर्ल्डवाइड कांटेस्ट में तीन तीन अवार्ड को किया अपने नाम मिसिज टूरिज्म वर्ल्डवाइड , मिसिज टूरिज्म ब्रांड एम्बेसडर तथा बेस्ट नेशनल कॉस्टयूम के अवार्ड से भी उन्हें नवाजा गया वही डॉ तारा किशनगंज पहुचते ही स्थानीय लोगो ने उन्हें बुके और माला पहनाकर स्वागत किया.....हम आपकों बताते चले की मिसेज इंडिया रूबरू व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. तारा श्वेता आर्या ने फिलीपींस में आयोजित 15 दिवसीय मिसिज टूरिज्म वर्ल्डवाइड कांटेस्ट का ख़िताब अपने नाम कर लिया उन्हें मिसिज टूरिज्म ब्रांड एम्बेसडर तथा बेस्ट नेशनल कॉस्टयूम के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। ये पहली बार होगा जब भारतवर्ष की किसी प्रतिभागी को एक साथ इतना सम्मान प्राप्त हुआ है फिलीपींस में आयोजित प्रतियोगिता के कई चरण थे,जिसमे दर्जनों देशों की सुंदरियां इस ब्यूटी कांटेस्ट में भाग ली थी...जिनमे टैलेंट कांटेस्ट-पब्लिक स्पीकिंग, पर्सनल इंटरव्यू, फोरम और नेशनल कॉस्ट्यूम कांटेस्ट के आधार पर विजेता को चुनना था..डॉ तारा ने सभी चरणों को बारी-बारी से क्लियर करते हुए उन्होंने ये ख़िताब अपने नाम किया....और बिहार के साथ साथ दुनिया में देश का परचम लहरायी मिसिज टूरिज्म प्रतियोगिता से पहले डॉ तारा रूबरू मिसिज बिहार और इंडिया 2019 प्रतियोगिता भी जीती थी.... जिसके बाद उन्हें अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला था डॉ तारा स्वेता आर्या पेशे से एक गायनकोलॉजिस्ट के साथ साथ IVF विशेषग्य भी है....बिहार की इस बेटी ने अब तक लगभग 448 निसंतान दंपत्तियों को संतान सुख प्रदान किया है डॉ तारा स्वेता आर्या ने अपने पति को प्रेरणास्त्रोत बताया.. शादी के बाद पति ने ही ऐसे मंचों पर जाने के लिए प्रेरित किया। डॉ तारा स्वेता आर्या का कहना है कि महिला सशक्तीकरण उनका मुख्य उद्देश्य है
शुक्रवार, 8 नवंबर 2019
बिहार की बेटी डॉ तारा श्वेता आर्या ने किया देश का नाम रोशन
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें