जमशेदपुर (प्रमोद कुमार झा) झारखंड विधानसभा चुनाव में झारखंड पीपुल्स पार्टी के पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष कृतिबास मंडल ने पार्टी सुप्रीमो सूर्य सिंह बेसरा पर एक राष्ट्रीय पार्टी की मदद करने के लिए उनका टिकट काटने का आरोप लगाया है. झारखंड पीपुल्स पार्टी के जिला अध्यक्ष ने बताया है कि सूर्य सिंह बेसरा झारखंड पीपुल्स पार्टी को अपनी पॉकेट पार्टी समझते हैं. सूर्य सिंह बेसरा आदिवासी मूलवासी विरोधी हैं और युवाओं को अपनी राजनीति के लिए इस्तेमाल करते हैं.देखें पूरी खबरजमशेदपुर लोकसभा के बहरागोड़ा विधानसभा सीट से झारखंड पीपुल्स पार्टी का टिकट नहीं मिलने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले झारखंड पीपुल्स पार्टी के जिला अध्यक्ष कृतिवास मंडल ने जेपीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्य सिंह बेसरा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वो हर विधानसभा लोकसभा चुनाव में एक राष्ट्रीय पार्टी के लिए काम करते हैं और अपनी राजनीति के लिए युवाओं का इस्तेमाल करते हैं.जमशेदपुर पूर्वी सीट पर रघुवर-सरयू के बीच घुसे ओवैसी, सिख को बनाया उम्मीदवारबहरागोड़ा सीट से नया चेहरा मैदान जेपीपी के जिला अध्यक्ष ने बताया है कि बहरागोड़ा विधानसभा सीट से चुनाव के लिए सूर्य सिंह बेसरा ने एक नए चेहरे को टिकट दिया है. जिसकी जानकारी संसदीय बोर्ड को भी नहीं है. जबकि बहरागोड़ा सामान्य सीट है और वहां एक आदिवासी युवक को टिकट दिया है. कृतिबास मंडल ने बताया कि वह वहां से चुनाव लड़ने वाले थे, उनका नाम भी सूची में शामिल था. जिसके कारण वह बहरागोड़ा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.
गुरुवार, 21 नवंबर 2019
Home
जमशेदपुर
झारखण्ड
जमशेदपुर : झारखंड पीपुल्स पार्टी सुप्रीमो सूर्य सिंह बेसरा पर टिकट बेचने का आरोप
जमशेदपुर : झारखंड पीपुल्स पार्टी सुप्रीमो सूर्य सिंह बेसरा पर टिकट बेचने का आरोप
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें