जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) झारखंड विधानसभा निर्वाचन 2019 के दौरान पूर्वी सिंहभूम जिला में 48-जमशेदपुर पूर्वी एवं 49 जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार बूथ एप का उपयोग किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा बूथ एप के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ को तकनीकी रूप से सहयोग प्रदान करने के लिए एनएसएस के स्वयंसेवकों को तैनात किया जाएगा। इसी क्रम में आज एनएसएस स्वयंसेवकों का बूथ एप के संबंध में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन रेड क्रॉस भवन में किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त ने बूथ एप के संबंध में एनएसएस स्वयंसेवकों को अवगत कराया तथा उनके दायित्वों पर प्रकाश डाला। उपायुक्त ने कहा कि बूथ एप के सफल क्रियान्वयन में एनएसएस स्वयंसेवकों का भी अहम योगदान होगा इसलिए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ उठाते हुए बूथ एप के विषय में गहन जानकारी प्राप्त कर लें ताकि मतदान दिवस को किसी भी तरह का परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। बूछ एप के प्रयोग से मतदाताओं को लंबी कतार में बहुत देर खड़े रहने से निजात मिलेगी। लोग अपने एंड्राइड मोबाइल फोन के प्ले स्टोर में जाकर बूथ एप को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके माध्यम से मतदाता मतदान केंद्र में कितने लोग कतार में हैं इसकी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे तथा सुविधानुसार मतदान कर पायेंगे। रेड क्रॉस भवन में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला योजना पदाधिकारी अजय कमुार, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर मनीष कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
बुधवार, 27 नवंबर 2019
जमशेदपुर : एनएसएस स्वयंसेवकों को दिया गया बूथ एप का प्रशिक्षण
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें