जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) विधानसभा निर्वाचन 2019 के मद्देनजर आज ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षक के तौर पर उपस्थित संजय कु. सिंह, जेम्स हांसदा, अजय मंडल एवं गणेश महतो द्वारा छात्राओं को C-VIGIL APP के बारे में विस्तार से बताया गया तथा मौके पर ही C-VIGIL App डाउनलोड करने के बारे में भी बताया गया। छात्राओं को बताया गया कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत इस एप के माध्यम से की जा सकती है जिसपर जिला प्रशासन द्वारा 100 मिनट के अंदर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। सी-विजील एप स्वच्छ एवं पारदर्शी चुनाव में जनभागीदारी सुनिश्चित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है अगर सभी जागरूक इस एप का इस्तेमाल करें। कैंपस अंबेसडर से भी अपील किया गया कि वे अधिक से अधिक छात्राओं को C-VIGIL APP के महत्व से अवगत करायें और डाउनलोड करने में सहयोग करें। 8 नवंबर 2019 को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की अंतिथि तिथि के संबंध में बताते हुए छात्राओं से अपील किया गया कि जिनका भी नाम अभी तक किसी कारणवश मतदाता सूची में दर्ज नहीं हो पाया है वे संबंधित बीएलओ से संपर्क कर मतदाता सूची में कल तक नाम दर्ज करा सकते हैं।
गुरुवार, 7 नवंबर 2019
Home
जमशेदपुर
झारखण्ड
जमशेदपुर : ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन, साकची की छात्राओं को सी-विजिल एप से कराया गया अवगत
जमशेदपुर : ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन, साकची की छात्राओं को सी-विजिल एप से कराया गया अवगत
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें