बरही,21 नवम्बर। बरही विधानसभा भारतीय कांग्रेस पार्टी और भारतीय जनता पार्टी का प्रतिष्ठा वाला क्षेत्र बन गया है। जबतक कांग्रेस में मनोज कुमार यादव थे तबतक उनको बरही के मतदाता विजयी बनाते रहे। अब उन्होंने दलबदल कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। अब देखना है कि बरही के मतदाता कांग्रेस समर्थक है कि मनोज कुमार यादव के हितेशी हैं? यहां पर 12 दिसम्बर को चुनाव है।
कांग्रेस को छोड़ बीजेपी में और बीजेपी को छोड़ कांग्रेस में आने वालों के बीच मुकाबला
कांग्रेस को छोड़ बीजेपी में मनोज कुमार यादव शामिल हुए हैं। लगातार चार बार कांग्रेस की टिकट पर विजयी हुए हैं। बीजेपी के प्रत्याशी उमाशंकर अकेला मात खाते रहे। अब दोनों ने पाला बदल लिए हैं। अब दोनों की दकदीर की चाभी बरही के मतदाताओं के पास है। अब देखना है कि मतदाता किसका भविष्य चमकाने के लिए तकदीर की चाभी का प्रयोग कर रहे हैं। अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री (बिहार) व प्रवासी प्रभारी राजन क्लेमेंट साह कहते हैं कि यह जरूर है कि कांग्रेस से दलबदल कर बीजेपी प्रत्याशी मनोज कुमार यादव आए हैं। जो उन्होंने विधायक रह कर बरही विधानसभा क्षेत्र में कल्याण व विकास का कार्य किए हैं उसी के बल पर बीजेपी प्रत्याशी को विजयी माला पहनाने का मन बना लिए हैं।उन्होंने कहा कि जब हमलोग जन सर्म्पक अभियान चलाने क्षेत्र में जाते हैं तो लोग मनोज कुमार यादव के बारे में विचार व्यक्त करते हैं।
भारतीय कांग्रेस पार्टी के बरही विधानसभा प्रत्याशी उमाशंकर अकेला ने अपने जन संपर्क अभियान
आठ किमी उंचाई पर स्थित रानीचुवां पंचायत के धोबघट गांव जो कभी उग्रवाद के नाम पर जाना जाता था। वहां कोई भी जनप्रतिनिधि हो या प्रशासनिक पदाधिकारी जाने से परहेज करते हैं। भारतीय कांग्रेस पार्टी के बरही विधानसभा प्रत्याशी उमाशंकर अकेला ने अपने जन संपर्क अभियान के तहत धोबघट गांव पहुंचे। धोबघट के बाद कांग्रेस के उम्मीदवार उमाशंकर अकेला ने रानीचुंवा पंचायत के महुगढा, जीतपुर, चलंगा, कुटुमा, कुरहरिया, बरसोत, धनवार व करियातपुर में जनसंपर्क अभियान चलाया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बरही विधानसभा क्षेत्र का विकास करने के साथ-साथ सभी जाति और समाज को साथ लेकर आपसी भाइचारगी कायम करेगी। उनके साथ हरि प्रसाद गुप्ता, अब्दुल मनान वारसी, सिकंदर राणा, मोती लाल सोरेन, रामचन्द्र टुड्डू, रघुनंदन यादव, कुणाल कतरियार, मनोज मंडल, पप्पू असलम, मो वारिश अंसारी, कुलेश्वर सिंह, मनोज रविदास, राजदेव यादव, अब्दुल रहमान, बिनोद यादव, मनोहर यादव, राजू बास्के, जय वर्धन, मंटू यादव, अब्दुल रहमान, राजेन्द्र यादव, किशुन तुरी, रामप्रसाद, सुशील केशरी, प्रवीण कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें