संत माइकल हाई स्कूल के प्राचार्य एडिसन आमस्टॉग के नेतृत्व में गीत मंडली ने अंतिम गायन अभ्यासफादर अमल राज के द्वारा आने वाले अतिथियों को आश्रय स्थल दिया गया
पटना, 29 नवम्बर (आर्यावर्त संवाददाता) .आज पटना महाधर्मप्रांत का शताब्दी वर्ष का समापन दिवस है.मुख्य अतिथि के रूप में मुबई के आर्चबिशप कार्डिनल ओस्वाल्ड ग्रेशस आ रहे हैं.संत माइकल हाई स्कूल के प्राचार्य एडिसन आमस्टॉग के नेतृत्व में गीत मंडली ने अंतिम गायन अभ्यास किए.सुबह 10 बजे से पवित्र मिस्सा में गीत प्रस्तुत करेंगे. बताते चले कि कई परिवर्तन व विभाजन रोम को करना पड़ा. तिब्बत Vicariate में 1812 में बनाया गया,इसमें हिन्दुस्तान शामिल था.1827 में एक स्वतंत्र पटना Vicariate बनाया गया था, जिसमें बेतिया, Chuhari, पटना सिटी, Danapur, भागलपुर, दार्जिलिंग, सिक्किम, नेपाल के क्षेत्र शामिल था. पटना धर्मप्रांत 1919 में आया.बिशप Anastasius हार्टमैन, OFM टोपी., नियुक्त किया गया था.29 नवम्बर 2018 को शताब्दी वर्ष का भव्य उद्घाटन समारोह कुर्जी में हुआ और 29 नवम्बर 2019 को शताब्दी वर्ष का समापन समारोह संत माइकल हाई स्कूल के मैदान में होगा. बता दें कि 16 मार्च, 1999 को पोप जॉन पॉल द्वितीय ने रांची आर्च डायोसिस से निकालकर पटना को आर्च डायोसिस में पदोन्नत किया था.इस Patna Archdiocese के Archbishop जेसुइट बिशप बेनेडिक्ट जे ओस्ता बने. पहली आर्चबिशप 11 जुलाई ,1999 को बनाया गया. इनके अधीन बेतिया, भागलपुर, बक्सर, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया धर्मप्रांत है. उनके अवकाश ग्रहण करने के बाद जेसुइट आर्चबिशप विलियम डिसूजा बने. पटना महाधर्मप्रांत के प्रमुख 1 अक्टूबर, 2007 को बने.फादर विलियम डिसूजा बहुत ही भाग्यशाली हैं.मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के प्रशासक के रूप में काम किए. बक्सर धर्मप्रांत के बिशप बने. पटना धर्मप्रांत के बिशप बने और तोहफे में पटना महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप बन गए.वे अपने आदर्श वाक्य की सेवा करने के लिए कार्य किया. इस पावन कार्यक्रम में संत पापा के प्रतिनिधि के रूप में मुबई महाधर्मप्रांत के मुबई के आर्चबिशप कार्डिनल ओस्वाल्ड ग्रेशस मुख्य अतिथि के रूप में आएंगे.CBCI के अध्यक्ष भी हैं, इनके समेत लगभग 140-150 धर्माध्यक्ष और महाधर्माध्यक्ष, पुरोहित ,धर्मबहनें, एवं तमाम गणमान्य लोग शिरकत करेंगे। साथ-ही-साथ बहुत से विश्वासीगण भी वहां उपाथित हो कर इस कार्यक्रम के साक्ष्य बनेंगे. संत माइकल हाई स्कूल के प्राचार्य एडिसन आमस्टॉग के नेतृत्व में गीत मंडली ने अंतिम गायन अभ्यास किए.सुबह 10 बजे से पवित्र मिस्सा में गीत प्रस्तुत करेंगे. चार बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें