मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : डाॅ0 शिवाजी कुमार, राज्य निःशक्तता आयुक्त, बिहार की अध्यक्षता में शुक्रवार को खुटौना प्रखंड में दिव्यांगजन समूह एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्री गणेश प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी, फुलपरास, श्री किशोर कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी,खुटौना, मनरेगा पदाधिकारी, खुटौना, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, खुटौना, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी,खुटौना, जीविका प्रबंधक, खुटौना, प्रखंड कोर्डिनेटर, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे। बैठक में राज्य आयुक्त, निःशक्तता, बिहार ने बताया कि सरका दिव्यांग जन के उन्नयन एवं उन्मुखीकरण के लिए काफी गंभीर है। साथ ही उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन को सरकार द्वारा प्रदत्त सभी लाभ एवं सुविधा मिले इसको सुनिश्चित करना हम सभी की जवाबदेही है। उन्होंने कहा कि हर 15 दिन पर पंचायत में दिव्यांगजन बैठक एवं हर माह प्रखंड में बैठक करना अनिवार्य है। इस बैठक की जवाबदेही पंचायत सचिव की है। तत्पश्चात लौकही प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी, लौकही, श्री बी0के विनय की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गयी। राज्य निःशक्तता आयुक्त, बिहार के द्वारा वहां भी दिव्यांगजनों की समस्याओं को सुना गया एवं शीघ्र समुचित कार्रवाई करने का आवाश्वन दिया गया।
शुक्रवार, 8 नवंबर 2019
मधुबनी : दिव्यांगजन समूह एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें