जमशेदपुर (प्रमोद कुमार झा) विधानसभा निर्वाचन 2019 में पूर्वी सिंहभूम जिला के शहरी क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा स्वीप कोषांग के तहत मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके सुखद परिणाम भी परिलक्षित हो रहे हैं। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम से जमशेदपुर वासी भी अब स्वत: जुड़ने लगे हैं। इस क्रम मे आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम ने जमशेदपुर वासी पप्पू सरदार के मतदाता जागरूकता रथ को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन के आह्वान पर लोग मतदाता जागरूकता कार्यक्रम से स्वयं जुड़ रहे हैं जो काफी अच्छी पहल है। इस क्रम में आज पप्पू सरदार द्वारा शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को वोट देने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता रथ निकाला गया। उपायुक्त ने उम्मीद जताई कि पप्पू सरदार के इस प्रयास से शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ेंगे। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि पप्पू सरदार लोगों को बूथ एप, क्यू मैनेजमेंट के संबंध में भी जानकारी देंगे। इस अवसर पर जिला योजना पदाधिकारी सह स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी अजय कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी-सह-स्वीप कोषांग के सहायक नोडल पदाधिकारी रोहित कुमार तथा अन्य उपस्थित थे।
बुधवार, 27 नवंबर 2019
जमशेदपुर : उपायुक्त ने मतदाता जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें