जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) जिला निर्वाचन पदाधिकारी रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में आज सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर झारखंड में पहली बार दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिक को पोस्टल बैलट के माध्यम से अपने मताधिकार के प्रयोग करने की सुविधा उपलब्ध कराने से संबंधित कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई। इस बार मतदान केंद्रों पर मतदान करने वालों की लगी कतार को नियंत्रित करने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग द्वारा क्यू मैनेजमेंट एप का भी प्रयोग किया जाएगा, इसके सफल क्रियान्वयन हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा कार्मिक कोषांग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वहीं स्वीप के नोडल पदाधिकारी को विभिन्न माध्यमों से मतदाता जागरूकता से संबंधित कार्यक्रमों के आयोजन का निर्देश दिया गया। उन्होने संबंधित नोडल पदाधिकारी को ज्यादा से ज्यादा सी-विजील एप डाउनलोड कराने का निर्देश दिया। सभी नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे अपने कोषांग का नियमित रूप से बैठक करें। बैठक में उप-विकास आयुक्त, अपर उपायुक्त, अपर जिला दंडाधिकारी, जिला विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, निदेशक एन ई पी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला उप-निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
गुरुवार, 7 नवंबर 2019
Home
जमशेदपुर
झारखण्ड
जमशेदपुर : उपायुक्त की अध्यक्षता में सभी कोषांग के नोडल पदाधिकरियों के साथ बैठक
जमशेदपुर : उपायुक्त की अध्यक्षता में सभी कोषांग के नोडल पदाधिकरियों के साथ बैठक
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें