नवादा (आर्यावर्त संवाददाता) नवादा में इन दिनों डेंगू के मरीजों का इजाफा हो रहा है । डेंगू बुखार से नवादा में दर्जनों लोग पीड़ित हैं । एक ओर जहां गोविंदपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंज बिहारी सिंह अपना ईलाज पटना में करा रहे हैं वहीं दूसरी ओर मेसकौर प्रखंड के तेतरिया पंचायत ढूनढ़रा के पैक्स अध्यक्ष मनोज कुमार के बड़े पुत्र 19 वर्षीय कुंदन कुमार की मौत शुक्रवार हो डेंगू बुखार से हो गया । मृतक कोलकत्ता में रह कर बीए की पढ़ाई रहा था। वह छुट्टी में अपने घर आया हुआ था इसी क्रम में उसे चार दिन पहले बुखार लगा । बीमारी के ईलाज के दौरान पता चला कि उसे डेंगू हो गया है । उनके माता -पिता उसका ईलाज करवाने पटना ले गए जहां डॉक्टर ने कुन्दन कुमार को ब्लड टेस्ट कराया जिसमें डेंगू बुखार पाया गया । कुन्दन कुमार 19 वर्ष का ईलाज पटना ने हीं हो रहा था शुक्रवार को ईलाज के क्रम में मौत हो गया। युवक की डेंगू से असमय मृत्यु होने से प्रखंड क्षेत्र में हड़कम्प मच गया और घटना के बाद परिजनों में मातम छाया है। गौरतलब हो कि जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किसी प्रकार का फॉगिंग एवं ब्लीचिंग पाऊडर का छिड़काव एवं साफ -सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है । विभागीय उदासीनता के कारण दर्जनों मरीज इधर -उधर सरकारी तथा निजी क्लीनिक में ईलाज करा रहे हैं ।
शुक्रवार, 8 नवंबर 2019
बिहार : नवादा में डेंगू का कहर जारी , डेंगू से पैक्स अध्यक्ष के पुत्र की मौत
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें