जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) 49-जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वल्नरेबल मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी घर-घर जाकर मतदाताओं से भी मिले एवं उनसे बातचीत करते हुए आश्वस्त किया कि शांति एवं सद्भाव पूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न होगा इसलिए सभी मतदाता निर्भिक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होने कहा कि यदि मतदान करने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो वे सीधा उनसे संपर्क करें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा अपना फोन नंबर भी मतदाताओं के साथ साझा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित बीएलओ को उपायुक्त ने निर्देश दिया सभी मतदाताओं से संपर्क स्थापित कर वोटर आईडी कार्ड तथा मतदाता सूची से जुड़ी उनकी समस्याओं से अवगत हों एवं उसके निष्पादन हेतु त्वरित कार्रवाई करें। गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग का निर्देश है कि मतदान से कोई भी मतदाता वंचित ना रहे, इस दिशा सारे जरूरी कदम जिला प्रशासन द्वारा उठाये जायें। वहीं चिन्हित वल्नरेबल मतदान केंद्रों से जुड़े मतदाताओं को मतदान करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो यह सुनिश्चित कराना जिला निर्वाचन पदाधिकारी की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर नगर आरक्षी अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट, अपर उपायुक्त सौरभ कुमार सिन्हा, कार्यपालक पदाधिकारी मानगो नगर निगम दीपक सहाय तथा अन्य उपस्थित थे
शुक्रवार, 8 नवंबर 2019
Home
जमशेदपुर
झारखण्ड
जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने 49 विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वल्नरेबल बूथों का किया निरीक्षण
जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने 49 विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वल्नरेबल बूथों का किया निरीक्षण
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें