जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) विधानसभा निर्वाचन 2019 के मद्देनजर पूर्वी सिंहभूम जिले के 6 विधानसभा क्षेत्र में सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के उद्देश्य से आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम की अध्यक्षता में सभी निर्वाची पदाधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई। आज के बैठक में मुख्य रूप से फोटो वोटर स्लिप का शत-प्रतिशत वितरण, वेबकास्टिंग की निगरानी, बूथ एप, क्यू मैनेजमेंट, मतदान प्रतिशत संकलन से संबंधित प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की गई। वहीं मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों को पोस्टल बैलट के माध्यम से वोटिंग कराने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। मतदान कर्मियों की ससमय रवानगी को लेकर आवश्यक तैयारी के संबंध में संबंधित पदाधिकारी को निदेशित किया गया। उपायुक्त ने सभी विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारियों को सामग्री कोषांग का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। वहीं 44 बहरागोड़ा और 45 घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में बनाए जाने वाले इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम का भौतिक सत्यापन एवं वहां सीसीटीवी लगाने का निर्देश उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। 44 और 45 विधानसभा क्षेत्र में बनने वाले इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम के 5 दिसंबर 2019 को सील होने एवं 7 दिसंबर 2019 को खुलने के निर्धारित समय की जानकारी सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को देने का निर्देश भी उपायुक्त द्वारा दिया गया। आज के बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम और घाटशिला, अपर जिला दंडाधिकारी, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, निदेशक एन ई पी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।
गुरुवार, 28 नवंबर 2019
Home
जमशेदपुर
झारखण्ड
जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में निर्वाची पदाधिकारियों के साथ बैठक
जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में निर्वाची पदाधिकारियों के साथ बैठक
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें