बेंगलुरु, 29 नवंबर, चुनाव आयोग ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के गोकक और कगवाड में दिये गये भाषण को लेकर उनके खिलाफ दो प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी है।अपर मुख्य चुनाव अधिकारी (व्यय नियंत्रक) प्रियंका मेरी फ्रांसिस ने शुक्रवार को यहां एक बयान में कहा,“ कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के 23 नवंबर को कगवाड विधानसभा सीट के गोकक और शिरुप्पी में कथित तौर पर दिये गये उनके जाति आधारित बयान की जांच की गयी।”श्री फ्रांसिस ने कहा कि 20 नवंबर को हेनाकेरे जांच चौकी पर गृह मंत्री बासवराज बोम्मई के वाहन की जांच न करने पर चुनाव आयोग ने वहां के छह अधिकारियों के विरुद्ध आरोप पंजीकृत किये हैं और उनमें से दो को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि गृह मंत्री के काफिले में शामिल वाहन के चालक के विरुद्ध जांच चौकी के अधिकारियों के साथ सहयोग न करने के आरोप में मद्दुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। जांच चौकी के पूरे अमले का तबादला कर दिया गया है।चुनाव आयोग ने वाराहा जांच चौकी पर 25 नवंबर को श्री येदियुरप्पा के पुत्र एवं सांसद बी वाई राघवेन्द्र के वाहन की उचित तरीके से जांच न करने के मामले में स्थिर निगरानी दल के चार अधिकारियों को भी निलंबित कर दिया है।
शुक्रवार, 29 नवंबर 2019
येदियुरप्पा के विरुद्ध चुनाव आयोग ने दर्ज करायी प्राथमिकी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें