राजस्थान की बालिकाओं से जुड़े 4 तथ्य, जो आपको हैरान कर देगी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 21 नवंबर 2019

राजस्थान की बालिकाओं से जुड़े 4 तथ्य, जो आपको हैरान कर देगी

facts-about-rajasthan
ऐसे समय में जब हम महिलाओं के सशक्तीकरण को लेकर गर्व महसूस करते हैं, हमारे देश का एक वर्ग ऐसा भी है, जहां का विकास देश के बाकी हिस्सों की तुलना में धीमा है। अब जागने का समय आ गया है। क्‍योंकि ये जो आकंड़े हमारे पास हैं, वो आपको इस बाबत सोचने को मजबूर कर देंगे।   

लिंगानुपात-
देश के लिंगानुपात के विपरीत जो प्रत्येक 1000 पुरुषों के लिए 943 महिलाओं के बराबर है, राजस्थान का लिंगानुपात प्रत्येक 1000 पुरुषों के लिए 928 महिलाओं का है। हालांकि अब लिंगानुपात 888 जैसे निराशाजनक आकड़े से बढ़कर ऊपर आ गया है, लेकिन हमें अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना है।

बालविवाह-
एक ऐसी उम्र, जब बच्चियों को स्कूलों में ज्ञान की खोज करनी चाहिए, एक बड़ी प्रतिशत लड़कियों की शादी वयस्क होने से पहले ही हो जाती है। लगभग 26.80% भारतीय लड़कियों की शादी कम उम्र में की जाती है, वहीं राजस्थान की 35.40% लड़कियों की शादी 18 वर्ष की आयु से पहले कर दी जाती है।

किशोरियों में कुपोषण
दुर्भाग्य से, राजस्थान में किशोर- किशोरियों के कुपोषण की दर अधिक है, जो एक ही समय में चौंकाने वाला है। युवा लड़कों की तुलना में बहुत अधिक संख्या में युवा लड़कियां एनीमिया की शिकार हैं। 15 से 19 आयुवर्ग की 8000 से अधिक लड़कियां कुपोषण के कारण एनीमिया के शिकार हैं, जबकि इसी आयु वर्ग के 1185 लड़के भी इसी समस्या से जूझ रहे हैं।

स्कूल ड्रॉप आउट  
शादी व घरेलू कमाई में योगदान करने के दबाव के कारण, राजस्थान की युवा लड़कियां अपनी किशोरावस्था में स्कूल छोड़ देती हैं। 15-16 वर्ष की एक विशाल संख्या, करीब 20.10% लड़कियां राजस्थान में स्कूल ड्राप आउट हैं, जबकि शेष भारत में यह आंकड़ा 13.50% है। इन ड्रॉप आउट के कई कारण है, जैसे आठवीं कक्षा के बाद स्कूल में कठिन पहुंच, स्कूलों में महिलाओं के लिए सुरक्षा और स्वच्छता की कमी और लड़कियों और लड़कों के बीच निवेश का अंतर। स्कूलों में लड़कियों के लिए बेहतर निवेश की दिशा में काम करना हमें फ़ायदा दे सकता है। जैसा कि हम अपने व्यक्तिगत जीवन में महिलाओं और लड़कियों की सफलता का जश्न मनाते हैं, हमें राजस्थान में इन आँकड़ों को समान करने के लिए आवश्यक परिवर्तन लाने में योगदान देने के लिए समाज के बाकी लोगों के बीच शिक्षा और जागरूकता फैलाने का भी संकल्प लेना चाहिए। 

कोई टिप्पणी नहीं: