आयकर विभाग की टीम ने जमशेदपुर के स्क्रैप कारोबारी बबलू जायसवाल के कई ठिकानों पर गुरुवार की देर शाम तक की. इसके अलावे शहर के एक और कारोबारी के आदित्यपुर स्थित ठिकानों पर विभाग ने छापेमारी की है. इनके खिलाफ विभाग को करोड़ों की अवैध संपत्ति होने का पता चला है.
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) : झारखंड के स्क्रैप कारोबारियों के खिलाफ आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. गुरुवार को शहर के बड़े स्क्रैप कारोबारी बबलू जायसवाल के 6 ठिकानों पर आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की है. इन कारोबारियों के पास करोड़ों की अघोषित संपत्ति होने का पता आयकर विभाग को चला है. इनके कई ठिकानों पर देर रात तक छापेमारी चलती रही. बतायाजाता है कि बबलू जायसवाल के जमशेदपुर में करीब 6 और उसके साथी कारोबारी के आदित्यपुर स्थित 12 ठिकानों पर छापेमारी की गई है. इसके आलावा कोलकाता स्थित 3 ठिकानों पर भी छापेमारी की गई. बता दें कि आयकर विभाग के अन्वेशन विभाग की ओर से यह छापेमारी की गई है. छापेमारी के दौरान आयकर विभाग की टीम को बबलू जायसवाल की कई और इलिगल कंपनिी होने के सबूत मिले हैं. फिलहाल आयकर विभाग की ओर से किसी भी तरह की ऑफिसियल जानकारी नहीं मिली है. छापेमारी टीम में करीब 25 अधिकारी शामिल थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें