जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) जिला निर्वाचन पदाधिकारी रविशंकर शुक्ला द्वारा आज 46-पोटका, 47-जुगसलाई, 48-जमशेदपुर पूर्वी तथा 49-जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारियों के कक्ष एवं नामांकन स्थल का भौतिक निरीक्षण किया गया एवं इस संबंध में कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उल्लेखनीय है कि 46-पोटका विधानसभा के लिए अपर जिला दंडाधिकारी के कक्ष में और 49 जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा के लिए अपर उपायुक्त के कक्ष जो समाहरणालय प्रांगण में स्थित है, में नामांकन का कार्य होगा। समाहरणालय स्थित जन सुविधा केंद्र में 46 पोटका और 49 जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा के लिए नामांकन पत्र फॉर्म 2 बी प्राप्त किया जा सकता है। वहीं 47 जुगसलाई विधानसभा के लिए नामांकन विशिष्ट अनुभाजन कार्यालय में होगा जबकि नामांकन पत्र 2 बी विशिष्ट अनुभाजन कार्यालय स्थित टाटा लीज कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। वहीं 48 जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के लिए नामांकन अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम के कार्यालय में होगा। नामांकन पत्र 2 बी अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। नामांकन पत्र का शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 10,000 रुपए, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए नामांकन पत्र का शुल्क ₹5000 रुपए होगा। नामांकन का समय सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक होगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा 4 विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारियों के कक्ष एवं नामांकन स्थल के साथ ही नामांकन पत्र विक्रय स्थल का भी भौतिक निरीक्षण किया गया और आधारभूत संरचना की व्यवस्था से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग को दिया गया। इस अवसर पर अपर उपायुक्त, अपर जिला दंडाधिकारी, जिला उप-निर्वाचन पदाधिकारी, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी सह सामान्य शाखा प्रभारी पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
गुरुवार, 7 नवंबर 2019
Home
जमशेदपुर
झारखण्ड
जमशेदपुर पूर्वी, पश्चिमी, पोटका एवं जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रस्तावित नाम निर्देशन स्थल का भौतिक निरीक्षण
जमशेदपुर पूर्वी, पश्चिमी, पोटका एवं जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रस्तावित नाम निर्देशन स्थल का भौतिक निरीक्षण
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें