झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 08 नवंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 8 नवंबर 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 08 नवंबर

शराब के नशे मे धुत चालक ने वाहन सडक किनारे खडे वाहनो को मारी टक्कर तीन घायल

jhabua news
पारा । गत बुधवार कि रात करिब 9 बजे के लगभग शराब के नशे मे धुत इंडिगो कार चालक ने  नगर के होली चैक में लापरवाही पूर्वक तेज गति से वाहन चलाते हुए सडक किनारे खडी कार व हाथ ठेला को जोरदार टक्कर मारी जिसमे वाहन चालक व दो अन्य घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार कि रात्री मे 9 बजे के लगभग इंडिगो कार क्रमांक एमपी 09 सीएफ 3568 के चालक ने शराब के नशे मे धुत होकर होली चैक मे श्रद्धा फोटो स्टूडियो के ऑनर रवि कदम की स्टुडियो के सामने खडी इंडिका कार कंमांक एमचप 09 सीएफ 9969 को जोरदार टक्कर मारी जिससे कार कि दिशा पलट गई व पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बाद मे इंडिगोकार दो पंलग व दुकान को तोडते हुए पास ही लगी हुई अण्डे की ठेलागाडी को टक्कर मारने के बाद गुमटी के पास लगे खंम्बे से जा टकराई व ठेला गाडी करिब 30 फिट दुर जा गीरी। जिससे अण्डा विक्रेता आफताब को भी चौट आई व शराबी वाहन चालक सहीत वाहन मे सवार एक व्यक्ति घायल हो गया । वही कार मे सवार बच्चा सुरक्षित रहा। तत्काल  घायलो को उपचार के लिए समुदायीक स्वास्थ्य केन्द्र पारा पहुँचाया गया । गनीमत रही कि इस घटना में किसी राहगीर के साथ कोई जनहानि नही हुई । घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। उक्त घटना कि सुचना पुलिस चैकी पारा को दि गई चौकी प्रभारी रमेश कोली ने घटना स्थल पर पहुच कर मोके का जायजा लिया व फरियादी कि रिर्पोट पर प्रकरण दर्ज कर वाहन को जप्ती मे लेकर घटना को विवेचना मे लिया हे। बताया जाता हे कि जिस इंडिगो कार से यह हादसा हुआ वह इंदौर मे किसी पुजेश गर्ग के नाम पर दर्ज है । जोकि बिना नाम परिर्वतित करवाए बिक्री अनुबंध के आधार पर प्रकाश व राजु नामक व्यक्ति के द्वारा चलाई जा रही थी।

एक शाम खाटु वाले के नाम ... भव्य भजन संध्या 10 नवंबर को, प्रसिद्ध भजन गायक देंगे  प्रस्तुति

jhabua news
झाबुआ। आयोजक करने वाला श्याम कराने वाला श्याम द्वारा 10 नवंबर, रविवार को शाम 7.30 बजे से स्थानीय थंादला गेट स्थित चिंतामण गणेष मंदिर प्रांगण में ‘एक शाम खाटु वाले के नाम’ भव्य भजन संध्या का आयोजन रखा गया है। यह आयोजन दिनेष सोनी की पुत्री सिया (रिद्धी) सोनी के जन्मदिवस निमित्त होगा। भजन संध्या में राजगढ़ की सुप्रसिद्ध भजन गायक दुर्गा गामड़ एवं रतलाम के भजन गायक अमर एवं आकाष द्वारा खाटु श्यामजी के भजनों से समां बांधा जाएगा। संगीत की प्रस्तुति सिद्धेष्वर मित्र मंडल काकनवानी द्वारा दी जाएगी। भजन संध्या शाम 7.30 बजे से शुरू होकर जब तक सुनने वालों की इच्छा अर्थात प्रभु इच्छा होगी, तब तक चलेगी।

यह रहेगा विषेष आकर्षण
भजन स्थल पर खाटु श्यामजी का भव्य दरबार सजेगा। दरबार का आलोकिक श्रृंगार कर भगवान को छप्पन भोग लगाया जाएगा। अखंड ज्योत प्रज्जवलित की जाएगी। भजन संध्या के बीच-बीच में सभी भक्तों पर इत्र एवं पुष्पों से वर्षा होगी। आयोजकों द्वारा शहर की सभी धर्मप्रेमी जनता से भजन संध्या में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्म लाभ लेने की अपील की गई है।

श्री ऋषभदेव बावन जिनालय एवं श्री गोड़ी पाष्र्वनाथ तीर्थेन्द्र धाम में आचार्य तीर्थेन्द्र सूरीष्वरजी मसा की 128वीं जयंती मनाई गई
आचार्य तीर्थेन्द्र सूरीजी के चित्र पर माल्यार्पण, आरती के साथ प्रवचन एवं अष्टप्रकारी पूजन का हुआ आयोजन
jhabua news
झाबुआ। विष्व पूज्य दादा गुरूदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीष्वरजी मसा पट अलंकृत परम् पूज्य श्री धनचंद सूरीष्वरजी मसा के षिष्य साहित्याचार्य श्री तीर्थेन्द्र सूरीष्वरजी मसा की 128वीं जयंती निमित्त एक दिवसीय महोत्व का आयोजन 7 नवंबर, गुरूवार को जैन तीर्थ श्री ऋषभदेव बावन जिनालय एवं श्री गोड़ी पाष्र्वनाथ तीर्थेन्द्र धाम में किया गया। दोनो मंदिरों में सभी आयोजन श्री नवल स्वर्ण जयंती चातुर्मास हेतु विराजमान अष्ट प्रभावक आचार्य नरेन्द्र सूरीष्वरजी मसा एवं पंन्यास प्रवर जिनेन्द्र विजयजी मसा की निश्रा में हुए। आयोजक श्वेतांबर जेैन श्री संघ एवं आचार्य श्री तीर्थेन्द्र सूरी समिति रहीं। इस अवसर पर आचार्य तीर्थेन्द्र सूरीजी के चित्र पर दीप प्रज्वजलन आरती, प्रवचन एवं अष्टपकारी पूजन का आयोजन हुआ। श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में आचार्य नरेन्द्र सूरीजी ‘नवल’एवं पंन्यास प्रवर जिनेन्द्र विजयी ‘जलज’ की निश्रा में गुरूवार सुबह 8.30 बजे गुरू मंदिर के सामने आचार्य श्री तीर्थेन्द्र सूरीजी मसा का चित्र विराजमान कर समाजजनों द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर आरती की गई। माल्यार्पण का लाभ श्रीमती चंद्रकांताबेन नगीनलाल, संजयकुमार, धुव्रकुमार कांठी परिवार ने लिया वहीं दीप प्रज्जवलन एवं आरती का लाभ श्रावक रत्न धर्मचन्द, ज्ञानचंद, पंकजकुमार, संजयकुमार, अभिषेक, सुधर्म मेहता परिवार ने लेते हुए तीर्थेन्द्र सूरीजी की आरती की।

प्रवचन में आचार्य तीर्थन्द्र सूरीजी के जीवन पर डाला प्रकाष
बाद अष्ट प्रभावक एवं पंन्यास प्रवर द्वारा समाजजनों के साथ श्री गोड़ी पाष्र्वनाथ श्री तीथेन्द्र धाम पहुंचकर यहां सुबह करीब 10 बजे दोनो मसाद्वय ने समाजजनों को प्रवचन दिए। प्रवचन में अष्ट प्रभावक एवं पंन्यास प्रवर ने आचार्य तीर्थन्द्र सूरीजी के जीवन पर प्रकाष डाला एवं गुणानुवाद सभा में समाज के वरिष्ठजनों ने अपने विचार रखे। यहां तीथेन्द्र सूरीजी के चित्र पर दीप प्रज्जवलन का लाभ न्यायसिंधु कोठारी की स्मृति में श्रीमती मनोरमा देवी कोठारी हस्ते तेजप्रकाष कोठारी परिवार ने लिया। वहीं आचार्य के चित्र पर माल्यार्पण समाजरत्न सुभाषचन्द्र सुजामनल कोठारी परिवार ने किया। तीथेन्द्र सूरीजी की वाक्षेप से पूजा नगीनलाल कांठी की स्मृति में श्रीमती चंद्रकांता संजयकुमार धुव्रकुमार कांठाी परिवार ने की। मूलनायक गोड़ीजी की आरती महेषकुमार शांतिलाल चत्तर परिवार इंदौर ने की। शांतिनाथजी की आरती चंद्रषेखर, मनोजकुमार, मुकेषकुमार जैन ‘नाकोड़ा’ परिवार ने की। मंगल दीपक आरती राजेन्द्रकुमार जैन ‘लालन’ ने की। दादा गुरूदेव राजेन्द्र सूरीष्वरजी मसा की आरती का लाभ जीवनबाला बेन पोरवाल ने लिया। नाकोड़ा भैरवजी की आरती अषोकुमार अर्पितकुमार सकलेचा परिवार ने की। दोपहर 12.39 बजे से आचार्य तीर्थन्द्र सूरीजी मसा की अष्टप्रकारी पूजन का आयोजन हुआ। जिसके लाभार्थी परिवार अषोकुकुमार समरथमल राठौर परिवार परविार रहा। पूजन सभी महिलाओं द्वारा मिलकर पढ़ाई गई।

समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न
     
jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता में समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम श्री अभय सिंह खराडी सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सीएम हेल्पलाइन, जनषिकायत, जनसुनवाई, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनो एवं लोक सेवा गांरटी के प्रकरणो की समीक्षा करते हुए प्रतिमाह दूसरे मंगलवार को होने वाले जन अधिकार कार्यक्रम के लिए लंबित प्रकरणो का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने के निर्देष सभी संबंधित अधिकारियो को कलेक्टर श्री सिपाहा ने दिये। सभी अधिकारियो को निर्देषित किया गया कि जनसुनवाई, आपकी सरकार आपके द्वार, सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणो का निराकरण प्राथमिकता से करे। निराकरण के समय आवेदक से चर्चा करे, साथ ही मौके पर जाकर यथास्थिति की पूरी जानकारी के साथ समाधानकारक जवाब पोर्टल पर अपलोड करे। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान प्राप्त हुए आवेदनो का निराकरण पोर्टल पर दर्ज करे। सभी जिला अधिकारी अपने अधीनस्थ ब्लाक एवं ग्रामीण स्तरीय कार्यालयो का निरीक्षण कर व्यवस्थाए सुनिष्चित करे एवं भ्रमण प्रतिवेदन कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध करवाना सुनिष्चित करे। विगत दिनो मध्यप्रदेष षासन के मंत्रीयो के जिले के भ्रमण के दौरान की गई घोषणाओ का पालन प्रतिवेदन आज ही उपलब्ध करवाना सुनिष्चित करे।

कृषक सहकारी समितियों में भण्डारित बीज, उर्वरक तत्काल प्राप्त करे
जिले के समस्त सहकारी शाख समितियों में पर्याप्त मात्रा में उन्नत बीज, उर्वरक भण्डारित है।
झाबुआ ।  जिले में रबी मौसम 2019-20 अन्तर्गत मुख्य फसल गेहू हेतु 65120 हेक्टेयर तथा चना फसल हेतु 23600 हेक्टेयर रकबा प्रस्तावित है। जिले के कृषको को रबी मौसम हेतु गुणवत्तापूर्ण, उचित मूल्य पर मानक स्तर का बीज एवं रासायनिक उर्वरक सुगमता से उपलब्ध करवाने की दृष्टि से जिले में संचालित समस्त आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों में कृषकों की माॅग अनुसार प्रर्याप्त मात्रा में बीज एवं रासायनिक उर्वरक का भण्डारण किया गया है। वर्तमान में विभिन्न सहकारी समितियों में गेहू बीज किस्मवार 735 क्विंटल एवं चना बीज किस्मवार पर्याप्त मात्रा में भण्डारित है। सहकारी समितियों में भण्डारित बीज नवीन किस्मों का गुणवत्तापूर्ण है। सहकारी समितियो से बीज प्राप्त करने पर किसान बन्धु फसल ऋण का भी लाभ ले सकते है। इसी प्रकार रासायनिक उर्वरक यूरिया 3397 मेंट्रिक टन, सिंगल सुपर फाॅस्फेट 462 मेट्रिक टन, डाई अमोनियम फाॅस्फेट 773 मेट्रिक टन तथा एन.पी.के. काॅम्पलेक्स 375 मेट्रिक टन भण्डारित किया गया है। फसल उत्पादन में रासायनिक उर्वरक के संतुलित उर्वरक के उपयोग की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। विभाग किसान भाईयों को सदैव परामर्श देता है कि गेहूँ फसल में एन.पी.के. उर्वरक का भी पर्याप्त मात्रा में उपयोग करें। इसी प्रकार चना जैसी फसलों में यूरिया जैसे उर्वरकों के स्थान पर डी.ए.पी., सुपर फाॅस्फेट तथा सल्फर युक्त उर्वरकों का उपयोग करें। इस वर्ष जिले में पर्याप्त वर्षा होने के कारण रबी फसलों का पर्याप्त क्षेत्र में विस्तार होने की भरपूर संभावना है। अतः किसानो से आग्रह है कि उन्हें आवश्यकतानुसार बीज तथा उर्वरकों का पर्याप्त मात्रा में भण्डारण सुनिश्चित कर लेवें, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पडे़। सहकारी समितियों में भण्डारित बीज तथा खाद कृषकों द्वारा उठाने के उपरांत स्थान रिक्त होने पर पुनः नई आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। जिले के किसानो को कृषि विभाग द्वारा अपने नजदीकी शाख सहकारी समितियों से आवश्यकतानुसार बीज एवं रासायनिक उर्वरक प्राप्त करें। बीज की बुवाई के समय किसान भाई यह सावधानी रखें बीज बुवाई के पुर्व बीज का उपचार करें।वैज्ञानिकों द्वारा अनुशंसित बीज दर का ही उपयोग करें। पौधे से पौधे एवं कतार से कतार की निर्धारित दूरी रखें।उर्वरक की अनुशंसित मांग का ही उपयोग खेत में करें।

ष्आपकी सरकार आपकेष् द्वार य¨जना का षिविर 13 नवम्बर को कल्याणपुरा में आयोजित होगा
        
झाबुआ । जिले के नागरिक¨ं विशेष रूप से ग्रामीण रहवासिय¨ं की समस्याअ¨ं के निराकरण अ©र विकास के सुझाव¨ं पर अमल के लिये षासन द्वारा प्रारंभ की गई आपकी सरकार आपके द्वार योजना का षिविर जिले में 13 नवम्बर को झाबुआ विकासखण्ड के ग्राम कल्याणपुरा में आयोजित किया जाएगा।  कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने निर्देष दिये कि 13 नवम्बर को सभी अधिकारी प्रातः 9 बजे आपकी सरकार आपके द्वार में चयनित विकासखण्ड झाबुआ के आकस्मिक भ्रमण के लिए चयनित गाँव में पहुचकर आम जनता से सम्पर्क कर योजना में सम्मिलित कार्यक्रम/गतिविधियो के संबंध में चर्चा कर फिडबेक ले। आकस्मिक भ्रमण वाले गाँव का नाम ग¨पनीय रहेगा। भ्रमण में गाँव की सभी संस्थाअ¨ं का निरीक्षण किया जायेगा। इन संस्थाअ¨ं में स्कूल, आँगनवाड़ी केन्द्र, राशन की दुकान, अस्पताल, ग्राम पंचायत का दफ्तर शामिल हैं। भ्रमण सुबह 9 से द¨पहर एक बजे तक रहेगा। इसके बाद द¨पहर द¨ बजे से कल्याणपुरा में विकासखण्ड स्तरीय शिविर में उपस्थित रहे। शिविर में आने वाले आवेदको की समस्याअ¨ं का तत्काल निराकरण करेे। जिन आवेदन¨ं का तुरंत निराकरण संभव नहीं ह¨गा, उसके संबंध में आवेदक क¨ सूचित करे। एक समय-सीमा में निराकरण का कार्य किया जाना है। षिविर में प्राप्त आवेदनो की इन्ट्री भी षासन के पोर्टल पर उसी दिन की जाना है। इसलिए सभी आवष्यक व्यवस्थाये सुनिष्चित करे। कलेक्टर ने शिविर के संबंध में मुनादी एवं अन्य उपाय¨ं से भी ग्रामीण¨ं तक सूचना पहुँचाने का कार्य करने के लिए सभी एसडीएम, सीईओ जनपद को निर्देषित किया।

दिव्यांगजनों के लिये बनाए जायेंगे यूनिक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड
   
झाबुआ । प्रदेश के समस्त दिव्यांगजनों को यूनिक कार्ड उपलब्ध कराने के लिये स्वावलंबन पोर्टल के माध्यम से यूनिक डिसेबिलिटी आय.डी. कार्ड जनरेट करने के लिये व्यवस्था की गई। यह कार्ड किसी भी सरकारी लाभ में उपयोगी होगा। यूनिक कार्ड भविष्य में विभिन्न लाभों को प्राप्त करने हेतु निःशक्तजन की पहचान व सत्यापन हेतु एकल दस्तावेज होगा। इस कार्ड के बन जाने के पश्चात दिव्यांगजन को अलग-अलग दस्तावेज रखने की आवश्यकता नहीं होगी। सभी दिव्यांग अपना यूनिक आईडी कार्ड जनरेट कराने के लिये आगे आयें। भारत सरकार द्वारा आगामी जनवरी 2020 से दिव्यांगजनों को शासन से मिलने वाली सभी सुविधाओं के लिए अनिवार्य किया जा रहा है। जिस तरह आधार कार्ड के बिना कोई भी योजना का लाभ प्राप्त नहीं होता है उसी प्रकार दिव्यांगजनों को इस यूनिक आईडी कार्ड की अनिवार्यता सुनिश्चित की गई है।

एग्री व्यापार एप से सही कीमत मिलेगी किसानों को
   
झाबुआ । किसानों को फसल बोने से लेकर काटने तक मेहनत के अनुरूप अपनी उपज को विक्रय करने पर सही कीमत नही मिल पाती है इस समस्या के निदान हेतु विपणन संघ द्वारा एग्री व्यापार एप लांच किया गया है। जिसके माध्यम से फसल विक्रय करने वाले किसानों को सही कीमत प्राप्त हो सकेगी। ऐसी व्यवस्था का क्रियान्वयन किया जा रहा है। किसान गुणवत्ता उपज की जानकारी देकर उनकी कीमत दें। जिससे ई-पेमेन्ट के माध्यम से उपज को विक्रय कर उसकी सही राशि कृषकों को दी जाएगी। कृषक अपनी उपज को देश के किसी भी स्थान से एग्री व्यापार के माध्यम से विक्रय कर सकेंगे।

एग्री व्यापार एप
एग्री व्यापार एक ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफार्म है, जिसे विपणन संघ द्वारा संचालित किया जा रहा है। सहकारिता की प्रतिष्ठित एवं शीर्ष संस्था होने के कारण एग्री व्यापार एप में कोई भी सहकारी समिति का सदस्य कृषक अपना पंजीयन करा सकते है। इसके लिए एप में रजिस्ट्रेशन पेज पर अपना नाम, पता समिति सदस्य पंजीयन क्रमांक फसल एवं फसल प्रदाय का विवरण भरना होगा। संबंधित समिति द्वारा ऑनलाइन नीलामी के लिए जानकारी प्रेषित की जाएगी। इसके बाद व्यवसाई एवं अन्य खरीददार देश में कहीं से भी बोली लगा सकते है। उपज में नीलाम की राशि एसएमएस के माध्यम से किसानों के मोबाइल पर भेजी जाएगी। किसान की सहमति उपरांत ही उपज का विक्रय किया जाएगा।

बच्चे स्कूल आने के लिये उत्साहित हों, ऐसा बनाएं स्कूल का वातावरण स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. चैधरी द्वारा बाल मेले का शुभारंभ

झाबुआ । स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चैधरी ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जहॉगीराबाद में बाल मेले का शुभारंभ करते हुए कहा कि स्कूल का वातावरण ऐसा बनाएं कि बच्चे खुद स्कूल आने के लिये उत्सुक रहें, उत्साहित हों। डॉ. चैधरी ने कहा कि बच्चों को ऐसी प्राथमिक शिक्षा देना चाहिये, जिससे उनकी जिज्ञासाओं का समाधान हो और वे खुद करके सीखें। मंत्री डॉ. चैधरी ने कहा कि प्रदेश की शिक्षा की गुणवत्ता को देश में अग्रणी बनाने के लिये सरकार प्रतिबद्ध है और कारगर प्रयास भी कर रही है। प्रदेश के सभी स्कूलों में हर तीन माह में पालक-शिक्षक बैठक अनिवार्य कर दी गई है। अभिभावकों को स्कूल की गतिविधियों में शामिल करने से पॉजिटिव परिणाम भी आने लगे हैं। उन्होंने स्कूलों में किये गये नवाचारों की सराहना की। डॉ. चैधरी ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये स्कूलों में शिक्षा के साथ अन्य रचनात्मक गतिविधियाँ भी संचालित की जानी चाहिये।

लोगों में बिजली बचाने की आदत विकसित करने चलेगा अभियान
     
झाबुआ । ऊर्जा मंत्री श्री प्रियवृत सिंह ने कहा है कि प्रदेश में लोगों में बिजली बचाने की आदत विकसित करने के लिये अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभियान में यह भी बताया जायेगा कि थोड़े से जन-सहयोग से प्रदेश को कितना अधिक फायदा होगा। ऊर्जा मंत्री गोविंदपुरा बिजली कालोनी में सड़क डामरीकरण के भूमि-पूजन कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि डेढ़ किलोमीटर सड़क के लिये 44 लाख रूपये स्वीकृत किये गये हैं। इससे बिजली कालोनी के साथ ही बिजली नगर और प्रकाश नगरवासी भी लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की कालोनियों में मूलभूत सुविधाओं का विकास जरूरी है।

इन्दिरा गृह ज्योति योजना से 97 करोड़ उपभोक्ता लाभान्वित
ऊर्जा मंत्री श्री सिंह ने बताया कि प्रदेश में शुरू की गई इन्दिरा गृह ज्योति योजना से प्रदेश के लगभग 97 करोड़ बिजली उपभोक्ता लाभान्वित हो रहे हैं। कुल बिजली उपभोक्ता एक करोड़ 16 लाख हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना में किसानों के 10 हार्स-पॉवर तक के मोटर का बिजली बिल आधा कर दिया गया है। श्री सिंह ने कहा कि उपभोक्ता बिजली बिल समय पर जमा करें, जिससे उन्हें निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि बिजली बिल ऑनलाइन भी भरे जा सकते हैं। ऊर्जा मंत्री मध्यप्रदेश विद्युत कर्मचारी संघ इन्टक के संवाद कार्यक्रम में भी शामिल हुए।

फ¨ट¨ निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2020 का संश¨धित कार्यक्रम
   
झाबुआ । पुनरीक्षण 2020 का संश¨धित कार्यक्रम जारी किया गया है। भारत निर्वाचन आय¨ग के निर्देशानुसार दिनांक एक जनवरी 2020 की अर्हता तिथि क¨ 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पात्र व्यक्तिय¨ं का नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज किया जाएगा। पुनरीक्षण पूर्व गतिविधिय¨ं में मतदाता सत्यापन कार्यक्रम एवं मतदान केन्द्र¨ं के युक्तियुक्तकरण का कार्य 18 नवम्बर 2019 तक किया जायेगा। एकजाई प्रारूप निर्वाचक नामावली के प्रारूप प्रकाशन 25 नवम्बर क¨ किया जायेगा। दावे एवं आपत्तियां 25 नवम्बर से 24 दिसम्बर 2019 तक दर्ज की जाएँगी। दावे-आपत्तिय¨ं का निराकरण 10 जनवरी 2020 से पूर्व किया जायेगा। पूरक सूची की तैयारी 17 जनवरी, 2020 तक की जायेगी। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 20 जनवरी 2020 किया जायेगा।

आदिवासी वित्त एवं विकास निगम ने शुरू की स्पान्सर ए लाइफ स्कीम 15 आदिवासी युवतियों को मिलेगा प्रोफेशनल कोर्स का प्रशिक्षण

 झाबुआ । आदिवासी वित्त एवं विकास निगम ने प्रदेश के आदिवासी युवाओं को प्रायवेट सेक्टर में रोजगार के अवसर दिलाने के लिये स्पान्सर ए लाइफ स्कीम शुरू की है। स्कीम में कॉर्पोरेट क्षेत्र के सी.एस.आर. फण्ड का उपयोग किया जायेगा। स्कीम में वित्त विकास निगम प्रोफेशनल कोर्स के लिये युवाओं का चयन करेगा और उनका किसी योग्य संस्था में प्रवेश करायेगा। यह संस्था एनएसडीसी के माध्यम से चुनी गई संस्था होगी। इसके साथ ही, स्पान्सर संस्था किसी संस्था का नाम भी सुझा सकेगी। पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में शहडोल, उमरिया और अनूपपुर जिलों से 15 आदिवासी युवतियों को चयनित कर उन्हें एयर होस्टेस और होटल मैनेजमेंट का प्रशिक्षण दिलाये जाने का कार्यक्रम तैयार किया गया है। प्रशिक्षण के लिये चयनित युवक-युवतियों को वित्त विकास निगम स्टाइपेण्ड देगा। प्रशिक्षण 6 से 12 माह तक के होंगे। जो संस्थाएँ प्रशिक्षण दिलाना चाहती हैं, वे प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश आदिवासी वित्त विकास निगम, 35, श्यामला हिल्स, राजीव गांधी भवन, भोपाल, पिनकोड 462002 पर सम्पर्क कर सकती हैं। इसके अलावा कार्यालय के ई-मेल आई.डी. mdavvngho/mp.gov.in और फोन नम्बर 0755-2738699 और 2660672 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: