केजरीवाल ने केन्द्र से प्रदूषण नियंत्रण के लिए उपाय करने का किया आग्रह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 3 नवंबर 2019

केजरीवाल ने केन्द्र से प्रदूषण नियंत्रण के लिए उपाय करने का किया आग्रह

kejriwal-ask-center-for-polution-solution
नयी दिल्ली, 03 नवंबर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को केन्द्र सरकार से दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए तत्काल उपाय करने का आग्रह किया।श्री केजरीवाल ने कहा कि वह इसके लिए उठाये जाने वाले सभी कदमों का समर्थन करेंगे।उन्होंने ट्विटर पर कहा, “उत्तर भारत में प्रदूषण असहनीय हो गया है। दिल्ली सरकार ने कई उपाय किये हैं। दिल्लीवासियों को अनेक नुकसान उठाने पड़ रहे हैं। दिल्ली को बिना किसी गलती के दंड सहना पड़ रहा है। पंजाब के मुख्मयंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने भी इसको लेकर चिंता जाहिर की है। लोगों को राहत पहुंचाने के लिए केन्द्र सरकार को तत्काल कदम उठाने चाहिए। हम केन्द्र सरकार की सभी कोशिशों का पूरा समर्थन करेंगे।”गौरतलब है कि रविवार को दिल्ली के अनेक इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 999 अंक के खतरनाक स्तर तक पहुंच गया।इस बीच, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा है कि सोशल मीडिया पर एक फर्जी पत्र प्रसारित किया जा रहा है जिसमें कहा गया है कि दिल्ली में स्कूल-कॉलेज आठ नवंबर तक बंद कर दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक स्कूलों को पांच नवंबर तक बंद रखने का फैसला किया गया है। इस बारे में कोई अन्य निर्णय लिये जाने पर उचित माध्यम से सूचित किया जायेगा। उन्होंने लोगों से इस तरह के फर्जी पत्रों का संज्ञान न लेने का आग्रह किया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: