नयी दिल्ली, 03 नवंबर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को केन्द्र सरकार से दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए तत्काल उपाय करने का आग्रह किया।श्री केजरीवाल ने कहा कि वह इसके लिए उठाये जाने वाले सभी कदमों का समर्थन करेंगे।उन्होंने ट्विटर पर कहा, “उत्तर भारत में प्रदूषण असहनीय हो गया है। दिल्ली सरकार ने कई उपाय किये हैं। दिल्लीवासियों को अनेक नुकसान उठाने पड़ रहे हैं। दिल्ली को बिना किसी गलती के दंड सहना पड़ रहा है। पंजाब के मुख्मयंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने भी इसको लेकर चिंता जाहिर की है। लोगों को राहत पहुंचाने के लिए केन्द्र सरकार को तत्काल कदम उठाने चाहिए। हम केन्द्र सरकार की सभी कोशिशों का पूरा समर्थन करेंगे।”गौरतलब है कि रविवार को दिल्ली के अनेक इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 999 अंक के खतरनाक स्तर तक पहुंच गया।इस बीच, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा है कि सोशल मीडिया पर एक फर्जी पत्र प्रसारित किया जा रहा है जिसमें कहा गया है कि दिल्ली में स्कूल-कॉलेज आठ नवंबर तक बंद कर दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक स्कूलों को पांच नवंबर तक बंद रखने का फैसला किया गया है। इस बारे में कोई अन्य निर्णय लिये जाने पर उचित माध्यम से सूचित किया जायेगा। उन्होंने लोगों से इस तरह के फर्जी पत्रों का संज्ञान न लेने का आग्रह किया है।
रविवार, 3 नवंबर 2019
केजरीवाल ने केन्द्र से प्रदूषण नियंत्रण के लिए उपाय करने का किया आग्रह
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें