* समाजिक क्षेत्रों में कार्य कर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय क्षितिज पर पहचान बनाई मन्टू कुमार
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो किसी भी तरह की बाधा आपके कदम नहीं रोक सकती और आपका सफल होना तय हैं। कुछ ऐसे ही हैं मधुबनी शहर के मन्टू कुमार व अमित कुमार चौधरी और ऋषिकेश कुमार इन तीनों युवाओं को दिल्ली में आयोजित रेक्स कॉन्क्लेव रेक्स कर्मवीर ग्लोबल फैलोशिप एवं कर्मवीर चक्र से युनाइटेड किंगडम के प्रतिनिधि मार्क पार्कींसन सर के द्वारा कर्मवीर चक्र अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें सामाजिक कार्यों के लिए दिया गया है। यह अवार्ड पूरे भारत में 20 लोगों को यह अवार्ड यूनाइटेड नेशन के द्वारा हर साल दिया जाता है। इसमें देश-विदेश के उन लोगों को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने समाज में एक अनोखी मिशाल रखी है. मधुबनी शहर के इन तीनों युवाओं को इस पुरस्कार से दिल्ली में सम्मानित किया गया है। पिछले साल भी देश स्तर पर मन्टू कुमार को राष्ट्रीय युवा पुरस्कार, अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण योध्दा सम्मान और फिर इसी साल गोल्डन बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड सम्मान देकर सम्मानित किए जा चूके हैं। इन तीनों युवाओं ने सफलता का सारा श्रेय परिवार एवं अभिभावक को देते हैं, जिनके सहयोग से हमेशा बरकरार रहा,मन्टू कुमार व ऋषिकेश कुमार और अमित कुमार चौधरी अपने अभिभावक के बारे में कहते हैं कि आसमान को छूने वाले बच्चों के पीछे उनके मां-बाप के वो शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने उन्हें हमेशा बेहतर परवरिश दी.कभी उनके मंजिल के बीच नहीं आये। वही दूसरी ओर नेहरू युवा केंद्र, मधुबनी के लेखापाल सुहैल जफर, ललित कुमार झा, संजय कुमार मंडल, अरविंद पासवान, दिगम्बर प्रसाद यादव, संतोष साह, अनिल पजियार बैधनाथ पाण्डेय,शंकर चौधरी,हरेराम चौधरी, सन्नी कुमार, भारती कुमारी, रानी कुमारी, जयकिशन कुमार, अमित कुमार, प्रमोद कुमार राम, युवराज कुमार,पल्लवी कुमारी, सुभाष चन्द्रा,सुमन कुमार, राहुल कुमार,राजन कुमार, रोहित कुमार सोनी आदि लोगों ने कर्मवीर चक्र अवार्ड मिलने पर शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें