मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 26,नवंबर, उप-विकास आयुक्त, मधुबनी की अध्यक्षता में शनिवार को डी0आर0डी0ए0 स्थित कार्यालय कक्ष में जिला स्थापना दिवस कार्यक्रम-2019 की तैयारी को लेकर समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें श्री किशोर कुमार, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री मिथिलेश मिश्र, सिविल सर्जन, मधुबनी, डाॅ0 रश्मि वर्मा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी(आई0सी0डी0एस0), मधुबनी, श्रीमती पूनम कुमारी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, मधुबनी, श्री राजेश वर्मा, जिला कल्याण पदाधिकारी, मधुबनी अन्य सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में उप-विकास आयुक्त, मधुबनी के द्वारा बताया गया कि जिला स्थापना दिवस समारोह का आयोजन एक दिसंबर को जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन में किया जायेगा। इस अवसर पर दिनांक 01.12.2019 को सुबह में प्रभातफेरी निकाली जायेगी। जिसमें शहर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल होंगी। जिला स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन 11ः00 बजे पूर्वा0 में किया जायेगा। विभिन्न विभागों द्वारा स्टाॅल भी लगाया जायेगा। उप-विकास आयुक्त, मधुबनी के द्वारा सभी विभागों के स्टाॅल पर किस-किस योजनाओं/थीम पर प्रदर्शन किया जायेगा, इसकी समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान सभी पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश भी दिया गया। इस अवसर पर आई0सी0डी0एस0 विभाग के द्वारा पोषण से संबंधित सेमिनार का भी आयोजन किया जायेगा। खेल-कूद के तहत बैडमिंटन, कबड्डी, स्लो साईकिल रेस, म्युजिकल चेयर, सूई-धागा रेस आदि का भी आयोजन किया जायेगा। साथ ही संध्या में विभिन्न स्थानीय लोकप्रिय कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी जायेगी।
मंगलवार, 26 नवंबर 2019
मधुबनी : स्थापना दिवस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर समीक्षात्मक बैठक
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें