जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) 26 नवंबर संविधान दिवस के अवसर पर आज समाहरणालय सभागार, सभी सरकारी कार्यालयों, राज्य लोक उपक्रमों में संविधान की प्रस्तावना का पाठन किया गया। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने प्रस्तावना का पाठ किया जिसे उपस्थित सदस्यों ने दोहराया एवं संविधान में निहित मार्ग पर चलने की शपथ ली। उपायुक्त के साथ सभागार में उपस्थित सभी सदस्यों ने दोहराया कि हम भारत के लोग भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी, पंथ निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के साथ ही राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने का संकल्प लेते हैं। उपायुक्त ने सभागार में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि समतामूलक समाज के निर्माण में संविधान में दर्ज हर अक्षर का अपना महत्व है। संविधान में देश के सभी नागरिकों हेतु समान कानून एवं समान अधिकार की बात उल्लेखित है। इस अवसर पर उप-विकास आयुक्त बी. महेश्वरी, अपर उपायुक्त सौरव कुमार सिन्हा, जिला योजना पदाधिकारी अजय कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार सह्त अन्य पदाधिकारी एवं कर्मीगण उपस्थित थे।
बुधवार, 27 नवंबर 2019
Home
जमशेदपुर
झारखण्ड
जमशेदपुर : संविधान दिवस के अवसर पर पदाधिकारियों और कर्मियों को संविधान शपथ दिलाया
जमशेदपुर : संविधान दिवस के अवसर पर पदाधिकारियों और कर्मियों को संविधान शपथ दिलाया
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें