जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) विधानसभा निर्वाचन-2019 के सफल संपादन को लेकर जमशेदपुर परिदसन में आज 48-जमशेदपुर पूर्वी की व्यय प्रेक्षक रानू मुखर्जी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में 48-जमशेदपुर पूर्वी के निर्वाची पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम चंदन कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी एनके लाल तथा उम्मीदवारों के व्यय के लेखा संधारण हेतु प्रतिनियुक्त अन्य पदाधिकारी एवं एफएसटी के सदस्य उपस्थित हुए। व्यय प्रेक्षक रानु मुखर्जी ने व्यय कोषांग के सभी पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि चुनाव के दौरान राजनीतिक पार्टियों के द्वारा किए जा रहे आय-व्यय पर सख्त नजर रखें। उन्होंने एफएसटी, एसएसटी, वीवीटी,वीएसटी समेत अन्य लोगों से आपसी समन्वय बनाकर क्षेत्र की गतिविधियों की भी जानकारी रखने का निर्देश दिया। व्यय प्रेक्षक ने कहा कि एफएसटी की टीम हमेशा अपने कार्यक्षेत्र में दिखनी चाहिए। एफएसटी वाहनों का नियमित एवं रैंडम जांच भी करे जिससे नगद पैसों की आवाजाही पर नजर रखी जा सके। मोटरसाइकिल के डिक्की का भी जांच करें। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान होने वाले सामाजिक आयोजनों पर भी नजर रखने की बात कही गई ताकि राजनीतिक दल या अभ्यर्थी इसका उपयोग प्रचार-प्रसार के लिए करें तो उनके व्यय में इसे जोड़ा जा सके। जांच से संबंधित प्रतिवेदन को प्रतिदिन अपडेट रखने हेतु पदाधिकारियों को निदेशित किया गया तथा त्रुटिरहित जांच प्रतिवेदन बनाने के संबंध में भी जानकारी दी गई। मौके पर व्यय प्रेक्षक द्वारा सी-विजिल से प्राप्त शिकायतों एवं अबतक हुई कार्रवाई पर भी उपस्थित पदाधिकारियों से जानकारी ली गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, जिला अवर निबंधक प्रफुल्ल कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा निवेदिता राय तथा अन्य उपस्थित थे।
गुरुवार, 28 नवंबर 2019
जमशेदपुर : वाहनों का नियमित एवं रैंडम जांच करे एफएसटी- व्यय प्रेक्षक
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें