दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) आज दिनांक 28-11- 2019 को कुंवर सिंह महाविद्यालय परिसर में बेंगलुरु में आयोजित 65वां स्कूल नेशनल गेम्स यू /17 बॉयज एंड गर्ल्स कबड्डी चैंपियनशिप 2018- 19मैं बिजली खिलाड़ी के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता डॉ मोहम्मद रहमतुल्ला ने की। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद रहमतुल्ला ने कहा लड़कों की टीम में सत्यम कुमार वर्ग इलेवन ब्रोंज मेडल जीतने एवं भारती कुमारी वर्ग इलेवन क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।प्रधानाचार्य ने कहा कुंवर सिंह महाविद्यालय एवं जिला कबड्डी खेल संघ द्वारा आयोजित 16 टीमों के प्रतियोगिता के बाद प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर कुंवर सिंह महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भागीदारी देकर महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया है।ऐसे उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं के लिए महाविद्यालय परिवार विशेष छात्रवृत्ति सुविधा उपलब्ध कराएगी। इस सफलता से उत्साहित होकर प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद रहमतुल्ला ने कहाकुंवर सिंह महाविद्यालय प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी खेल का आयोजन कराएगी। राष्ट्रीय सेवा योजना के सामान्य डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा सत्यम और भारती कुमारी की जीत महाविद्यालय का रोल मॉडल होगा ।डॉ सिंह ने कहा बेंगलुरु में 65 वा कबड्डी चैंपियनशिप 2019 -20 मैं शानदार प्रदर्शन महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है। शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ मंजू सिंह ने कबड्डी में अमर सिंह महाविद्यालय से लड़कियों का शानदार प्रदर्शन महिला समाज के लिए प्रेरणादायक हैं। इसके माध्यम से लड़कियां अपना केरियर भी बना सकती है। इस अवसर पर डॉ एस के मिश्रा ,डॉक्टर पीसी साह,डॉ रंजना सिंह,डॉ शांभवी कुमारी ,डॉ अभिषेक राय, डॉक्टर सुनील कुमार ,डॉ अरुण कुमार सिंह, मिल्लत कॉलेज के शिक्षक डॉक्टर जमशेद आलमआदि ने सत्यम कुमार और भारती कुमारी को बेंगलुरु में कबड्डी चैंपियनशिप 2019 -20 के शानदार सफलता के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी सम्मान समारोह के समापन करते हुए डॉक्टर प्राची मरवाहा ने कहा 65 मान नेशनल स्कूल गेम्स यू /17 बॉयज एंड गर्ल्स कबड्डी चैंपियनशिप 2019-20 की सफलता से छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह का वातावरण बनेगा और महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में खेल संस्कृति में जागृति आएगी।
गुरुवार, 28 नवंबर 2019
दरभंगा : खिलाडियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
Tags
# दरभंगा
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें