जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) विधानसभा निर्वाचन 2019 को सुव्यवस्थित एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से आज पुलिस प्रेक्षक दयानंद मिश्रा द्वारा 46-पोटका विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत कलस्टर प्वाइंट तथा मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पुलिस प्रेक्षक ने उर्दू बालिका मध्य विद्यालय हल्दीपोखर तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय टंगराईन स्थित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उक्त दोनों स्थलों पर मतदान केन्द्र संख्या 209, 210, 211, 212 एवं 230 है जो वल्नरेबल मतदान केन्द्रों की सूची में हैं। इस दौरान पुलिस प्रेक्षक द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा उपस्थित पदाधिकारियों के साथ की गई। पुलिस प्रेक्षक ने वल्नरेबल मतदान केन्द्रों पर मतदान करने वाले मतदाताओं से मिलकर उन्हें आश्वस्त किया कि वे निर्भिक होकर मतदान करें। जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है। मतदान के लिए कोई डराये-धमकाये तो अविलंब इसकी सूचना पुलिस-प्रशासन को दें, डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। इसके अतिरिक्त पुलिस प्रेक्षक द्वारा एसएसटी कोवाली चेक नाका का निरीक्षण किया गया एवं वाहन जांच के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश चेकनाका पर प्रतिनियुक्त कर्मियों को दिया गया।
गुरुवार, 28 नवंबर 2019
जमशेदपुर : पुलिस प्रेक्षक ने मतदान केन्द्रों एवं चेकनाका का किया निरीक्षण
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें