गोवा में सत्ता परिवर्तन अगला कदम : संजय राउत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 30 नवंबर 2019

गोवा में सत्ता परिवर्तन अगला कदम : संजय राउत

power-tussle-next-stop-goa
मुम्बई 29 नवम्बर, शिवसेना के सांसद संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि पड़ोसी राज्य गोवा में भी महाराष्ट्र की तरह सत्ता परिवर्तन की संभावना है।श्री राउत ने कहा, “हाल ही में गोवा फारवर्ड पार्टी के अध्यक्ष विजय सरदेसाई सहित चार विधायकों ने शिवसेना से सम्पर्क किया था। मैंने महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के प्रमुख सुदीन धवलीकर से भी बात की है। गोवा सरकार का समर्थन कर रहे कुछ अन्य विधायक भी उनसे संपर्क में हैं।”शिवसेना के सांसद की यह टिप्पणी महाराष्ट्र में गुरुवार को उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के ठीक अगले दिन आयी है।श्री राउत ने यहां शुक्रवार को गोवा की महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के प्रमुख विजय सरदेसाई सहित चार विधायकों के साथ मुलाकात की।उन्होंने दावा किया कि गोवा में अनैतिक रुप से सरकार बनायी गयी है। श्री राउत ने कहा, “हम कांग्रेस सहित विभिन्न दलों के साथ उस राज्य में एक अलग मोर्चा बनाने की योजना बना रहे हैं ... वहां एक बड़ा राजनीतिक मंथन होगा और हमें उम्मीद है जल्द ही गोवा में भी कोई चमत्कार हो सकता है।”श्री राउत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एनसीपी-कांग्रेस के साथ शिवसेना पर आरोप लगाने वालों को यह महसूस करना चाहिए कि मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के नेतृत्व वाली गोवा सरकार ने भी भ्रष्ट तत्वों के साथ गठबंधन किया है। यह उस राज्य के लोगों के लिए अच्छा नहीं है।उल्लेखनीय है कि प्रमोद सावंत ने इसी वर्ष मार्च में मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि राज्य में सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद उसे सरकार बनाने के लिये आमंत्रित नहीं किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: