जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) विधानसभा निर्वाचन 2019 के मद्देनजर आज स्पीव अभियान के तहत घाटशिला प्रखंड अंतर्गत घाटशिला कॉलेज एवं बी.डी.एस.एल कॉलेज घाटशिला में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मिलेनियम मतदाता जिनकी उम्र 1.1.2019 को 18 साल पूर्ण हो चुका हो उनका वोटर कार्ड बनाने हेतु फॉर्म 6 का आवेदन भरवाने तथा ईवीएम वीवीपैट के प्रदर्शन द्वारा वोटिंग की प्रक्रिया को समझाने का कार्य किया गया। घाटशिला अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी अमर कुमार द्वारा छात्रों के बीच नए वोटर कार्ड बनाने से संबंधित सभी प्रक्रियाओं को समझाया गया एवं उनके द्वारा सभी छात्रों को सी-विजील एप तथा वोटर हेल्पलाइन ऐप को इंस्टॉल करने की पील की गई तथा उसकी उपयोगिता बताई गई। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि वोटर हेल्पलाइन एप द्वारा सभी मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में है या नहीं इसकी जानकारी ले सकते हैं एवं सी विजील एप के माध्यम से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं जिसपर जिला प्रशआसन द्वारा 100 मिनट के अंदर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होने सभी मिलेनियम मतदाताओं से अपील किया कि वे मतदान जरूर करें, क्योंकि एक-एक वोट कीमती होता है। प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास द्वारा सभी मिलेनियम मतदाताओं को वीवीपैट एवं ईवीएम मशीन की तकनीकी जानकारी से अवगत कराते हुए उन्हें मतदान प्रक्रिया से अवगत कराया गया। उन्होने सभी छात्र-छात्राओं से आग्रह किया कि वे अपने माता-पिता एवं अपने परिवारजनों तथा आसपास के लोगों को भी आगामी 7 दिसंबर को मतदान दिवस के दिन मतदान करने के लिए जागरूक करें। "पहले मतदान फिर जलपान "का नारा देते हुए उनके द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में वृहत्तर भागीदारी निभाने हेतु प्रेरित किया गया। इसके अलावा कॉलेज में रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया तथा विजेताओं को सम्मानित भी किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में कॉलेज के प्रिंसिपल बी.एन प्रसाद, शिक्षक तथा अन्य उपस्थित थे ।
शुक्रवार, 8 नवंबर 2019
जमशेदपुर : छात्र-छात्राओं ने रंगोली बनाकर दिया मताधिकार के प्रयोग का संदेश
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें