मधुबनी : SSB के मुख्यालय निर्माण हेतु अधिग्रहित भूमि पर अड़चन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 30 नवंबर 2019

मधुबनी : SSB के मुख्यालय निर्माण हेतु अधिग्रहित भूमि पर अड़चन



जयनगर/दुल्लीपट्टी (आर्यावर्त संवाददाता)  दुल्लीपट्टी पंचायत के ग्रामीणों और किसानों को जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी और जयनगर एसएसबी के कमांडेंट अनुज कुमार के साथ अनुमंडल सभागार के समन्वय बैठक रखा गया था। इस बैठक में दुल्लीपट्टी पंचायत के करीब 50 ग्रामीण और किसान मौजूद थे। ग्रामीणों का कहना था कि पहली बार जब 2007 में अधिग्रहण किया गया या फिर 2013 में किया गया हो, उनसे कभी सरकार ने पूछा तक नहीं और न ही उनसे इस मामले में जमीन के एवज में पैसे की बात की गई। उनका आरोप था कि यह अधिग्रहण सिर्फ कागज पर हुआ है, हमलोगों को कभी इस बात की जानकारी ही नही दी गयी। वहीं जयनगर एसएसबी के कमांडेंट अनुज कुमार का कहना था कि आपलोग अभी सरकार से जो जमीन का मूल्य मिला है वो लेके जमीन अधिग्रहित करने दीजिए, बांकी का सरकार से बात करने के बाद विचार किया जाएगा। इस पर ग्रामीणों ओर किसानों के वकील ने कहा कि सर एक बार हम ऐसा नही करेंगे, ओर अभी 2019 के वर्तमान मूल्य के हिसाब से आप हमारी जमीन अधिग्रहित कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस मामले में सरकार और पंचायत के ग्रामीणों के बीच इस विवाद पर केस चल रहा है, जो न्यायालय में है अभी। वहीं शंकर शरण ओमी ने बताया कि यह बैठक एसएसबी ओर ग्रामीणों को हो रही परेशानी के मद्देनजर बुलाई गई थी, पर ग्रामीण आज के मूल्य पर जमीन अधिग्रहण की बात कह रहे हैं, जो अभी संभव नही है। फिलहाल जो भी हो पर इन सब के बीच हमारे देश के एसएसबी के जवान धूप, बारिश और आंधी या किसी विपदा में भी खुले आसमान के निचे रहने को मजबूर हैं, जिनकी सुध शायद सरकार भी नही लेती दिख पड़ रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: