बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में रोहित शर्मा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में मैदान पर उतरते के साथ ही इतिहास रच दिया. बांग्लादेश के खिलाफ राजकोट में खेला जा रहा दूसरा टी-20 मैच रोहित शर्मा के करियर का 100वां टी-20 इंटरनेशनल मैच है. रोहित शर्मा भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने के मामले में महेंद्र सिंह धोनी को पहले ही पीछे छोड़ चुके हैं. लेकिन अब वह दुनिया में सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर और कप्तान शाहिद आफरीदी के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. शाहिद आफरीदी ने 99 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, वहीं रोहित शर्मा ने 100 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. दुनिया में सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शोएब मलिक के नाम है, जिन्होंने 111 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
सबसे ज्यादा T-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी
1. शोएब मलिक (पाकिस्तान, 2006-2019) - 111 टी-20 मैच
2. रोहित शर्मा (भारत, 2007-2019) - 100* टी-20 मैच
3. शाहिद आफरीदी (भारत, 2006-2018) - 99 टी-20 मैच
4. एमएस धोनी (भारत, 2006-2019) - 98 टी-20 मैच
5. रॉस टेलर (न्यूजीलैंड, 2006-2019) - 93 टी-20 मैच
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें